बदायूंः कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक पुलिसवाले लोगों का सहारा बने हुए हैं. चाहे वो खाने-पीने की व्यवस्था की बात हो या दवा उपलब्ध कराने की. पुलिस वाले ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
गांव रोटा के रहने वाले हार्ट के मरीज बुजुर्ग राम प्रजापति का पूरा परिवार नोएडा में रहता है. लॉकडाउन में दवा खत्म होने पर दवा लाने की एक फरियाद डायल 112 पर लगाई.
सूचना पर पीआरवी 1320 पर तैनात कमांडर मनीष गुर्जर और अंकुश चौधरी बिना देरी किए आनन-फानन कॉलर राम प्रजापति के घर पहुंचे. बुजुर्ग से दवा की जानकारी लेकर शहर पहुंचे और दवा लाकर बीमार बुजुर्ग को दिए. पुलिसकर्मियों के इस सरहानीय कार्य के चलते क्षेत्र में वर्दी की जमकर प्रशंसा हो रही है.