ETV Bharat / state

बदायूंः लॉकडाउन में फरिश्ता बनी 'वर्दी', पुलिस ने घर पहुंचाई बुजुर्ग की दवा - बजीरगंज पुलिस

लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा लोगों के साथ सख्ती से पेश आने के तमाम मामलों के बीच जनपद बदायूं के बजीरगंज से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. डायल 112 की फरियाद पर पुलिस ने शहर से दवा लेकर बीमार बुजुर्ग के घर तक पहुंचाई.

police
पुलिस
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:11 AM IST

बदायूंः कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक पुलिसवाले लोगों का सहारा बने हुए हैं. चाहे वो खाने-पीने की व्यवस्था की बात हो या दवा उपलब्ध कराने की. पुलिस वाले ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

गांव रोटा के रहने वाले हार्ट के मरीज बुजुर्ग राम प्रजापति का पूरा परिवार नोएडा में रहता है. लॉकडाउन में दवा खत्म होने पर दवा लाने की एक फरियाद डायल 112 पर लगाई.

सूचना पर पीआरवी 1320 पर तैनात कमांडर मनीष गुर्जर और अंकुश चौधरी बिना देरी किए आनन-फानन कॉलर राम प्रजापति के घर पहुंचे. बुजुर्ग से दवा की जानकारी लेकर शहर पहुंचे और दवा लाकर बीमार बुजुर्ग को दिए. पुलिसकर्मियों के इस सरहानीय कार्य के चलते क्षेत्र में वर्दी की जमकर प्रशंसा हो रही है.

बदायूंः कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक पुलिसवाले लोगों का सहारा बने हुए हैं. चाहे वो खाने-पीने की व्यवस्था की बात हो या दवा उपलब्ध कराने की. पुलिस वाले ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

गांव रोटा के रहने वाले हार्ट के मरीज बुजुर्ग राम प्रजापति का पूरा परिवार नोएडा में रहता है. लॉकडाउन में दवा खत्म होने पर दवा लाने की एक फरियाद डायल 112 पर लगाई.

सूचना पर पीआरवी 1320 पर तैनात कमांडर मनीष गुर्जर और अंकुश चौधरी बिना देरी किए आनन-फानन कॉलर राम प्रजापति के घर पहुंचे. बुजुर्ग से दवा की जानकारी लेकर शहर पहुंचे और दवा लाकर बीमार बुजुर्ग को दिए. पुलिसकर्मियों के इस सरहानीय कार्य के चलते क्षेत्र में वर्दी की जमकर प्रशंसा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.