बदायूं: जिले के ब्रज क्षेत्र के मंडल प्रभारियों की पंचायत चुनाव को लेकर हुए बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से संगठनात्मक बैठकर बंद नहीं की जाएंगी. पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बदायूं पहुंचने के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वह बदायूं स्थित कृष्णा लॉन पहुंचे और ब्रज क्षेत्र की मंडल प्रभारियों की एक कार्यशाला को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव पूरी तैयारियों के साथ लड़ेगी. कोरोना को देखते हुए प्रदेश में व्यापक तैयारियां की गई हैं. लेकिन कोरोना के चलते संगठन की बैठकें यथावत चलती रहेंगी. पब्लिक मीटिंग इत्यादि पर रोक लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: वक्फ़ ऑडिट फाइल चोरी, मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी
पंचायत चुनाव की तैयारियां राज्य स्तर पर पंचायत मंत्री, अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है. प्रत्येक गांव में एक व्यक्ति प्रभारी के रूप में कार्य करेगा. संगठन की बैठकें चलती रहेंगी उस पर कोरोना वायरस के अलर्ट का कोई असर नहीं पड़ेगा. कोरोना को देखते हुए रैली और सभाओं पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है.
- स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी