बदायूं: जिले के दातागंज ब्लॉक परिसर में दिव्यांगों को विधायक ने शनिवार को ट्राईसाइकिल वितरित की. घुटनों के बल चलकर ब्लॉक प्रांगण तक पहुंचे दिव्यांग, जब ट्राईसाइकिल पर सवार हुए तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. कोटेदारों ने ग्राम पंचायत में बनी गोशालाओं को भूसा दान दिया. विधायक राजीव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर भूसे से भरी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली को गोशाला की ओर रवाना किया.
दातागंज ब्लॉक परिसर में विधायक राजीव कुमार सिंह ने आठ दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल दी. विधायक ने इन सभी को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए. दातागंज ब्लॉक के आठ कोटेदारों ने ग्राम पंचायत में बनी गोशाला के लिए भूसा दान किया. विधायक ने देवरी, सलेमपुर, बिरया, डांडी, बक्सेना, बसेला आदि गांव के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा भूसा हरी झंडी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया.
विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिव्यांगों के हित में काम कर रही है. दिव्यांगों के स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक मदद तक की योजनाएं शामिल हैं. इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके जादौन, डीएसओ रामेंद्र सिंह, एडीओ चरण सिंह, अनुज कश्यप, अजीत पाल, अनूप गुप्ता, रिशु गुप्ता, सुखपाल सिंह आदि मौजूद रहे.
भजापा विधायक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के जिला दिव्यांग अधिकारी की तरफ से और उत्तर प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के सभी दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल नि:शुल्क दी. आगे भी जो वंचित रह गए हैं उनको भी पंजीकरण कराकर ट्राईसाइकिल वितरण की जाएगी.