बदायूं: कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी के पिता ने एक युवक पर उनकी बेटी को बहलाने-फुसलाने और धर्म परिवर्तन कराने के दबाव का आरोप लगाया है. सहेली के घर गई किशोरी के वापस न आने पर परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो किशोरी उस लड़के के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठी मिली. परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने युवक पर किशोरी का धर्मांतरण कराने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है.
शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने किशोरी को एक साल से डरा धमकाकर उसका धर्मांतरण करने का दबाव बना रहा था. बुधवार को युवक ने किशोरी को धमकाकर एक रेस्टोरेंट में बुला लिया. किशोरी घर पर सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, जब वह नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने उसकी खोजबीन की तो पता लगा कि किशोरी किसी युवक के साथ रेस्टोरेंट में बैठी हुई है. परिजन रेस्टोरेंट पहुंचे तो युवक किशोरी के साथ पाया गया. युवक को मौके पर पकड़कर बहन और भाइयों ने जमकर पीट दिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. लव जिहाद की बात सुनकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और रोष व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अड़ गए. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बताया जाता है कि कोतवाली इलाके का ही एक लड़का पुजारी की बेटी के पीछे पड़ा था. उसे एक साल से डरा-धमकाकर धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहा था. आरोप है कि युवक का पिता सीजीएम कोर्ट में कार्य करता है, जिसकी धौंस यह लड़का लड़की के परिवारवालों को दिया करता था. इसी डर की वजह से परिवार उसका विरोध नहीं कर पा रहा था. बुधवार को युवक ने किशोरी पर दबाव बनाया कि वह रेस्टोरेंट पर मिले. इस पर किशोरी अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली और युवक से मिलने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच गई. जब काफी समय तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
किशोरी के भाई को भनक लगी कि वह युवक के दबाव में एक रेस्टोरेंट में मिलने गई है तो वह अपनी बड़ी बहन के साथ रेस्टोरेंट पहुंच गया. दोनों बहन भाइयों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद सदर कोतवाली फोन कर पुलिस के हवाले कर दिया. किशोरी की बहन ने पुलिस को तहरीर दी. इस पर पुलिस ने मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला. इसके बाद सीओ सिटी आलोक मिश्रा कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.
वहीं पूरे मामले में किशोरी के पिता और बड़ी बहन का आरोप है कि एक लड़का बार-बार उनके परिवार को धमकी दे रहा था कि तुम्हारी बहन को मार देंगे. उसके फोटो और वीडियो उसके पास हैं. उसे वायरल कर देंगे. वह धमकी भी देता था कि उसके पापा कोर्ट में है. वह परिवार की अन्य बहनों का भी धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देता था.
यह भी पढ़ें: Love Jihad : प्रेम जाल में फंसाकर किया निकाह, तीन बच्चे होने के बाद महिला को बेच दिया