बदायूं: योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त है. इसीलिए सरकार हर जिले में नोडल अधिकारी बना दिया है. वह अधिकारी अपने जिले की समीक्षा करके शासन को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. इसी तर्ज में जिला के नोडल अधिकारी बरेली जोन के डीआईजी राजेश पांडेय को बनाया गया है.
नोडल अधिकारी 22 अक्टूबर से जिले में हैं. उन्होंने कई संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया साथ ही जनता से बात कर पुलिस की छवि के बारे में भी जाना. जिला के नोडेल अधकारी राजेश पांडेय ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वह जनता से अच्छा व्यवहार करें ताकि जनता के दिल में पुलिस की छवि अच्छी बन सके.
उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में मोस्टवांटेड अपराधियों और जघन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में बदायूं प्रथम स्थान पर आया है. साथ ही बताया कि यहां पिछले एक साल में क्राइम बहुत कम हुआ है.
मुझे बदायूं जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया है और हम समीक्षा कर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे. इसके लिए मैंने जिले के कई संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया है. मुझे इस बात की खुशी है कि बदायूं जिला पूरे प्रदेश में मोस्टवांटेड अपराधियों और जघन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
-राजेश पांडेय, डीआईजी