बदायूंः जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला पर धारदार हथियार से दोनों पैरों हमला कर घायल कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामला इस्लामनगर थाना (Islamnagar Police Station) क्षेत्र के गांव धिमरपुरा का है. इस गांव की रहने वाली सुनीता का अपने पड़ोसियों से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने महिला के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. पड़ोसियों ने धारदार हथियार से सुनीता के दोनों पैरों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद घायल महिला को छत से धक्का दिया गया. घायल महिला सुनीता की बेटी ने बताया कि आरोपी उसके भाई को मारना चाहते थे. उसके घर पर ना मिलने पर मां पर हमला कर दिया. जिससे मां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां महिला का इलाज चल रहा है.
एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा (SP Rural Siddharth Verma) का कहना है कि पुलिस को 112 नंबर पर यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धीमरपुरा में सुनीता पत्नी प्रदीप कुमार जिनका अपने पड़ोसियों से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था. उनके द्वारा घर में घुसकर सुनीता से मारपीट की गई. इसके बाद धारदार हथियार से उनके पैरों को लहूलुहान कर दिया गया. घायल महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-युवक ने भाभी से कोर्ट मैरिज कर पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला