बदायूं: जिला महिला अस्पताल में आशा और संगनी खुद के साथ हो रहे दुर्व्यहार को लेकर पिछले पांच दिनों से सीएमओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने सीएचसी के एमओआईसी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
बदायूं के जिला महिला अस्पताल में आशा और संगनी पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठी हैं. उनका कहना है कि एमओआईसी उनको परेशान करता है और उनके साथ दुर्व्यवहार करता है. कई बार शिकायत करने पर भी उसके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके कारण वह अब सीएमओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी हैं. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तो वह गुरुवार से कार्यों का भी बहिष्कार करेंगी.
एमओआईसी धमकी देता है कि नौकरी से बाहर करवा देगा और उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. उसके ऊपर एक राज्य मंत्री का हाथ है अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तो कार्य बहिष्कार करेंगे. फिर भी मांग पूरी नहीं होगी तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे.
- जॉली, आशा कर्मचारी