बदायूं: जिले के मेडिकल कॉलेज में लैब बनाने के लिए पैसा स्वीकृत हो गया है. अब जिले में जल्द ही कोरोना जांच के लिए लैब खुल जाएगी, जिससे कोरोना की जांच में आसानी होगी.
जिले में कोरोना के जांच के सैम्पल अब तक लखनऊ या फिर अलीगढ़ जाते थे. ऐसे में जांच रिपोर्ट आने में काफी दिक्कत होती थी, क्योंकि अन्य जिलों में भी कोरोना की खुद की जांच होती थी. इसलिए वो पहले अपने जिले की रिपोर्ट देते थे, जिससे बदायूं जिले की रिपोर्ट आने में समय लगता था.
अब बदायूं के मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की लैब खुलने जा रही है, जिसके लिए साढ़े चार करोड़ के बजट की स्वीकृत मिल गई है. अब जिले की सारी जांच मेडिकल कॉलेज में होगी. अभी लैब को तैयार होने में करीब डेढ़ महीने लगेंगे, जिसके बाद कोरोना की जांच यहीं पर हुआ करेगी.
मेडिकल कॉलेज में लैब के लिए साढ़े चार करोड़ की स्वीकृति मिल गई है और करीब डेढ़ महीने के अंदर लैब खुल जाएगी, जिसे की जिले की सभी कोरोना जांच मेडिकल कॉलेज में होंगी.
-कुमार प्रशान्त, डीएम