बदायूं: जिला अस्पताल में एक हफ्ते पहले एन्टी रेबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन की तरफ से अब तक इंजेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसके चलते जिला अस्पताल में दूर-दराज से आने वाले मरीज निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. वहीं सीएमएस का कहना है कि इंजेक्शन की डिमांड भेज दी है, दो-तीन दिन में इन्जेक्शन आ जाएंगे.
निराश होकर लौट रहे मरीज
- बदायूं जिला अस्पताल में बीते एक हफ्ते से रेबीज के इंजेक्शन नहीं हैं.
- ऐसे में मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- दूर-दराज से आने वाले मरीज इंजेक्शन न होने से निराश होकर लौट रहे हैं.
पिछले एक हफ्ते से इंजेक्शन खत्म है. इंजेक्शन की डिमांड भेज दी है, लेकिन अभी तक इंजेक्शन नहीं आए हैं. उम्मीद है कि 2 से 3 दिन में इन्जेक्शन आ जाएंगे.
- बीबी पुष्कर, सीएमएस, जिला अस्पताल