बदायूं: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन के साथ हैवानियत की गई. पत्नी की कुछ बातों से पति इतना खफा हो गया कि उसने पत्नी को पहले डंडे से पीटा, फिर गर्म चिमटे से शरीर को कई जगह दागा. गंभीर हालत में विवाहिता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति और सास समेत परिवार के सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है.
दरअसल, पूरा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां सहसवान क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 21 तारीख को जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. जब नवविवाहित पहली बार विदा होकर अपने ससुराल पहुंची तो पति और ससुराल के लोगों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की.
इतना नहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. पति द्वारा उसे गर्म चिमटे से जलाने का प्रयास किया गया. साथ ही पूरे घटनाक्रम में ससुराल के अन्य सदस्य भी पति का साथ दे रहे थे. घटना के बाद मायके वालों ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति और सास समेत परिवार के सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें:- बुजुर्ग ने किया लूट का विरोध, बदमाशों ने मारी गोली
पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि यह प्रकरण जरीफनगर थाना क्षेत्र से संबंधित है. एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना से संबंधित गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.