ETV Bharat / state

बदायूं: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के बदांयू में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है.

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:33 AM IST

बदायूं: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अभियान के सहयोगी सोमवार को तहसील परिसर में एकत्र हुए. इसके बाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध तहसील समन्यवयक असद अहमद और सह तहसील समन्वयक नारद सिंह के संयुक्त नेत्तृत्व में 12 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया.

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

इस दौरान भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह ने कहा-

  • दातागंज तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त तहसील बनाने का हमारा संकल्प है.
  • तहसील क्षेत्र के हर ग्राम में लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी न होने से भ्रष्टाचार में वृद्धि हो रही है.
  • ग्राम पंचायत समरेर और म्याऊ नगर पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई गई है.
  • साथ ही उसैहत को विकासखंड का दर्जा मिले इसकी भी मांग उठाई गई है.

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के दातागंज तहसील समन्यवयक असद अहमद ने कहा-

  • स्वास्थय विभाग तहसील दातागंज में भ्रष्टाचार चरम पर है.
  • नागरिकों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाएं उन्हें प्राप्त नहीं हो रही है.
  • सरकारी चिकित्सक स्वंय के अस्पताल चला रहे हैं या फिर निजी चिकित्सालयों में सेवाएं दें रहें हैं.
  • निजी चिकित्सालयों को विभागीय अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है.

सह तहसील समन्वयक नारद सिंह ने कहा-

  • तहसील दातागंज में जनोपयोगी कानून निष्क्रिय हैं, सूचना के अधिकार को हतोत्साहित किया जा रहा है.
  • जनहित गारंटी कानून का पालन नहीं हो रहा है, नागरिकों को सरकारी सेवाएं समय से नहीं मिल रही है.
  • शिक्षण संस्थाओं व चिकित्सालयों के निकट मांस मछली अन्य मादक पदार्थों का खुलेआम विक्रय हो रहा है.
  • निजी विद्यालयों में मनमानी फीस व अन्य अनावश्यक गतिविधियों के नाम पर अभिभावकों का शोषण हो रहा है.

बदायूं: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अभियान के सहयोगी सोमवार को तहसील परिसर में एकत्र हुए. इसके बाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध तहसील समन्यवयक असद अहमद और सह तहसील समन्वयक नारद सिंह के संयुक्त नेत्तृत्व में 12 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया.

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

इस दौरान भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह ने कहा-

  • दातागंज तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त तहसील बनाने का हमारा संकल्प है.
  • तहसील क्षेत्र के हर ग्राम में लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी न होने से भ्रष्टाचार में वृद्धि हो रही है.
  • ग्राम पंचायत समरेर और म्याऊ नगर पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई गई है.
  • साथ ही उसैहत को विकासखंड का दर्जा मिले इसकी भी मांग उठाई गई है.

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के दातागंज तहसील समन्यवयक असद अहमद ने कहा-

  • स्वास्थय विभाग तहसील दातागंज में भ्रष्टाचार चरम पर है.
  • नागरिकों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाएं उन्हें प्राप्त नहीं हो रही है.
  • सरकारी चिकित्सक स्वंय के अस्पताल चला रहे हैं या फिर निजी चिकित्सालयों में सेवाएं दें रहें हैं.
  • निजी चिकित्सालयों को विभागीय अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है.

सह तहसील समन्वयक नारद सिंह ने कहा-

  • तहसील दातागंज में जनोपयोगी कानून निष्क्रिय हैं, सूचना के अधिकार को हतोत्साहित किया जा रहा है.
  • जनहित गारंटी कानून का पालन नहीं हो रहा है, नागरिकों को सरकारी सेवाएं समय से नहीं मिल रही है.
  • शिक्षण संस्थाओं व चिकित्सालयों के निकट मांस मछली अन्य मादक पदार्थों का खुलेआम विक्रय हो रहा है.
  • निजी विद्यालयों में मनमानी फीस व अन्य अनावश्यक गतिविधियों के नाम पर अभिभावकों का शोषण हो रहा है.
Intro:बदायूँ :भ्र्ष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दातागंज को दिया ज्ञापन
Body:बदायूँ :भ्र्ष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दातागंज को दिया ज्ञापन



बदायूँ:भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान तहसील दातागंज के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अभियान के सहयोगी दोपहर 11 बजे तहसील परिसर दातागंज में एकत्र हुए तदन्तर तहसील दातागंज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध तहसील समन्यवयक असद अहमद व सह तहसील समन्वयक नारद सिंह के संयुक्त नेत्तृत्व मे बारह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी दातागंज को सौंपा गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह ने कहा कि दातागंज तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त तहसील बनाने का हमारा सन्कल्प है, तहसील क्षेत्र के हर ग्राम में लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी न होने से भ्रष्टाचार में वृद्धि हो रही है। आज हमने बारह सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।इन बारह विषयों को लेकर हम वर्ष भर सन्घर्ष करेंगे। दातागंज तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत समरेर और म्याऊ नगर पंचायत के मानक पूरे करती है, इन्हें नगर पंचायत बनाने की मांग हमने उठायी है।उसैहत को विकास खंड का दर्जा मिले।पन्चायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाया जावे। जनसुनवाई पोर्टल बाबुओं के हवाले करके इस जनोपयोगी व्यवस्था को निष्प्रभावी कर दिया गया है। दातागंज तहसील के प्रत्येक गांव में एक सूचना कार्यकर्ता नियुक्त करके दातागंज तहसील को हम एक आदर्श तहसील बनाकर रहेंगे।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के दातागंज तहसील समन्यवयक असद अहमद ने कहा कि स्वास्थय विभाग तहसील दातागंज में भ्रष्टाचार चरम पर है, नागरिकों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाएं उन्हें प्राप्त नहीं हो रही है। सरकारी चिकित्सक स्वय के अस्पताल चला रहे हैं या फिर निजी चिकित्सालयों में सेवाये दें रहें हैं। नागरिक झोलाछाप चिकित्सकों की सेवा लेने को विवश है। झोलाछाप चिकित्सकों व मानक के विरुद्ध चल रहे निजी चिकित्सालयों को विभागीय अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निष्क्रिय कर दिए गए हैं,उप स्वास्थ्य केन्द्र अस्तित्व में ही नहीं है। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों ने सन्कल्प लिया है कि वर्ष भर स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सन्घर्ष करेंगे तथा भ्रष्ट तत्वों को तहसील क्षेत्र में टिकने नहीं देंगे।

सह तहसील समन्वयक नारद सिंह ने कहा कि तहसील दातागंज में जनोपयोगी कानून निष्क्रिय हैं, सूचना के अधिकार को हतोत्साहित किया जा रहा है। जनहित गारंटी कानून का पालन नहीं हो रहा है, नागरिकों को सरकारी सेवाएं समय से नहीं मिल रही है।शिक्षण संस्थाओं, धर्म स्थलों, चिकित्सालयों व सार्वजनिक भवनों के निकट मांस मछली, मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों का खुलेआम विक्रय हो रहा है। निजी विद्यालयों में मनमानी फीस,ड्रेस, पुस्तकों, वाहन व अन्य अनावश्यक गतिविधियों के नाम पर अभिभावकों का शोषण हो रहा है।

इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह,एम एल गुप्ता, मुनीश कुमार सिंह, जिला समन्वयक रामगोपाल, मुख्य सहयोगी एम एच कादरी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेश चंद्र, वीरपाल सिंह, होशियार सिंह, राजेश कुमार, सुभाष चन्द्र, ज्ञानेन्द्र सिंह,मो रिजवान,धनवीर सिंह, चन्द्र भान सिंह, अमीरुद्दीन, सुभाष सिंह,रफी अहमद, अरविंद कुमार,बहोरनलाल, प्रेमपाल, उमेश आदि उपस्थित रहे।Conclusion:भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई सूत्रीय मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी दातागंज बदायूं को दिया।


Vis-2
bit-1 एडवोकेट हरी प्रताप सिंह राठौर मुख्य प्रवर्तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान संगठन
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.