बदायूं: सहसवान कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सहसवान कोतवाली क्षेत्र पुलिस बक्सर गांव के पास चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से आ रही बाइक पुलिस को संदिग्ध लगी और पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश बाइक से भाग निकले. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए उन पर जवाबी फायरिंग की तभी एक बदमाश को पैर में गोली लग गयी. पुलिस ने फौरन घायल बदमाश को पकड़ लिया जबकि दूसरा शातिर भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. एसएसपी को घटना की जानकारी मिलने को बाद वह अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शाहिद 25 हजार का इनामी बदमाश था. इस पर कई थानों पर हत्या और लूट के मामले पहले से दर्ज थे.