बदायूंः जिले में चूहे की हत्या का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक पशुप्रेमी ने जिले के एक शख्स पर चूहे को पत्थर बांधकर नाले में डुबो-डुबो कर मार डालने का आरोप लगाया है. पशु प्रेमी ने थाने में तहरीर दी है. चूहे के शव का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली में होगा.
दरअसल, शहर के कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बदायूं कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें आरोप लगाया कि वह पनवड़ीया मोहल्ले से निकल रहे थे तभी वहां नाले के पास एक शख्स चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर अपने बच्चों के साथ उसे नाले में डुबोकर मार रहा था. मैंने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन इसके बावजूद उसने चूहे को नाले में फेंक दिया. बमुश्किल मैंने चूहे को नाले से बाहर निकाला. चूहे की मौत हो गई.
विकेंद्र की मांग है कि पशु पर क्रूरता करने वाले के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही चूहे का पोस्टमार्टम भी कराया जाए.
विकेंद्र का प्रार्थना पत्र मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पशु चिकित्सा अधिकारी को पोस्टमार्टम के लिए पत्र लिखा. पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चूहे का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली में ही हो सकता है. इस वजह से चूहे के शव का पोस्टमार्टम बरेली में ही होगा.
वहीं, इंस्पेक्टर कोतवाली हरपाल सिंह बालियान का कहना है कि अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. आरोपी को थाने में लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा