बदायूं के नानाखेड़ा और सरौता गांव के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय बदायूं पर धरना प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी ने किसानों का ज्ञापन लेकर सभी शिकायतों पर जांच कमेटी बनाकर उसे सौंप दी है. साथ ही एक लेखपाल को भी निलंबित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
- बदायूं के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय बदायूं पर धरना प्रदर्शन किया.
- नानाखेड़ा गांव के लोगों का आरोप है कि उनके गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की जा रही है.
- लोगों को आवास नहीं मिल रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने गांव में गंदगी और जलभराव की समस्या को बताया.
- जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार को 2022 तक सभी पात्रों को आवास उपलब्ध करवाना है.
- जिलाधिकारी ने तत्काल ज्ञापन लेकर जांच कमेटी बनाकर जांच सौंप दी है.
- शिकायत के आधार पर एक लेखपाल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.