ETV Bharat / state

बदायूं में ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किसान को मारी टक्कर, मौत - बदायूं दातागंज सड़क हादसा

यूपी के बदायूं में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी. इस हादसे में किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
बदायूं में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:38 PM IST

बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौरा में शनिवार को एक किसान साइकिल से बाजार जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किसान को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज हुई कि साइकिल सवार रामसिंह रोड पर गिर पड़ा. आनन-फानन में घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

घटना जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौरा की है, जहां एक किसान रामसिंह पुत्र झम्मन लाल ग्राम बौरा अपनी साइकिल से बाजार जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किसान को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के तुरंत बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस ने टैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक के भाई गंगाराम ने बताया कि रामसिंह बाजार से वापस आ रहे थे, तभी अचानक से एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौरा में शनिवार को एक किसान साइकिल से बाजार जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किसान को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज हुई कि साइकिल सवार रामसिंह रोड पर गिर पड़ा. आनन-फानन में घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

घटना जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौरा की है, जहां एक किसान रामसिंह पुत्र झम्मन लाल ग्राम बौरा अपनी साइकिल से बाजार जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किसान को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के तुरंत बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस ने टैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक के भाई गंगाराम ने बताया कि रामसिंह बाजार से वापस आ रहे थे, तभी अचानक से एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.