ETV Bharat / state

बदायूं: किसान ने रिश्वत देने से किया इनकार, दलाल ने बैंक मैनेजर के सामने कर दी पिटाई - ओबीसी बैंक बदायूं

सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. आए दिन विभागीय अफसरों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बदायूं के बिसौली इलाके का है जहां बैंक से कर्ज लेने गए एक किसान ने रिश्वत देने से इनकार किया तो बैंक मैनेजर ने उसकी पिटाई करा दी.

पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.
author img

By

Published : May 18, 2019, 5:10 PM IST

बदायूं: जनपद के नगर बिसौली के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर ने रिश्वत न मिलने पर एक किसान की पिटाई करा दी. साथ ही किसान के सारे पैसे छीनकर उसे थाने में बंद भी करा दिया. पिटाई का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

रिश्वत न देने पर किसान की पिटाई.
क्या है पूरा मामला
  • गांव पैगा भीकमपुर के किसान दरियाव सिंह ने ओबीसी बैंक की बिसौली शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था.
  • बैंक मैनेजर तीन महीने तक किसान को बैंक बुलाता रहा लेकिन उसका कार्ड जारी नहीं किया.
  • कुछ दिन बाद मैनेजर ने किसान को एक दलाल से मिलवाया.
  • दलाल ने कार्ड बनाने के लिए 5 प्रतिशत रिश्वत लेने की बात कही.
  • इसके बाद दरियाव सिंह के ऋण के धन की निकासी करा दी गई.
  • किसान को पैसे मिलने के बाद दलाल 5 की बजाय 8 प्रतिशत कमीशन की मांग करने लगा.
  • जब किसान ने पैसे देने से इनकार किया तो दलाल ने उसकी पिटाई कर दी.
  • इसके बाद दरियाव के सारे पैसे छीनकर उसे थाने में बंद करा दिया.
  • दरोगा ने किसान की व्यथा सुनकर उसे छोड़ दिया.

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक ऋण लेने आया था. धन निकासी के बाद दलाल ने पहले से तय कमीशन से ज्यादा पैसों की मांग की. जब मैंने अधिक पैसे देने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया. दलाल और बैंक मैनेजर आपस में मिले हुए हैं.
- दरियाव सिंह, पीड़ित किसान

बदायूं: जनपद के नगर बिसौली के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर ने रिश्वत न मिलने पर एक किसान की पिटाई करा दी. साथ ही किसान के सारे पैसे छीनकर उसे थाने में बंद भी करा दिया. पिटाई का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

रिश्वत न देने पर किसान की पिटाई.
क्या है पूरा मामला
  • गांव पैगा भीकमपुर के किसान दरियाव सिंह ने ओबीसी बैंक की बिसौली शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था.
  • बैंक मैनेजर तीन महीने तक किसान को बैंक बुलाता रहा लेकिन उसका कार्ड जारी नहीं किया.
  • कुछ दिन बाद मैनेजर ने किसान को एक दलाल से मिलवाया.
  • दलाल ने कार्ड बनाने के लिए 5 प्रतिशत रिश्वत लेने की बात कही.
  • इसके बाद दरियाव सिंह के ऋण के धन की निकासी करा दी गई.
  • किसान को पैसे मिलने के बाद दलाल 5 की बजाय 8 प्रतिशत कमीशन की मांग करने लगा.
  • जब किसान ने पैसे देने से इनकार किया तो दलाल ने उसकी पिटाई कर दी.
  • इसके बाद दरियाव के सारे पैसे छीनकर उसे थाने में बंद करा दिया.
  • दरोगा ने किसान की व्यथा सुनकर उसे छोड़ दिया.

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक ऋण लेने आया था. धन निकासी के बाद दलाल ने पहले से तय कमीशन से ज्यादा पैसों की मांग की. जब मैंने अधिक पैसे देने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया. दलाल और बैंक मैनेजर आपस में मिले हुए हैं.
- दरियाव सिंह, पीड़ित किसान

Intro:
एकरं ----- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त कर अपने दामन को बेदाग रखने का दावा भले ही कर रही हो लेकिन इनके ही नुमाइंदे लोगों पर किस तरह सितम ढा रहे हैं और रिश्वत ना देने पर किसानों को किस तरह पिटबा रहे है जी हां हम बात कर रहे हैं बदायूं मैं नगर बिसौली के ओरिएंटल बैंक ऑफ-कॉमर्स की जहां एक किसान को बैंक मैनेजर द्वारा दलाल से किस तरह पिटवा या जा रहा है उसके बाद किसान को ही थाने में बंद करा दिया गया।Body:वी/ओ १----किसान दरियाव सिंह गांव पैगा भीकमपुर निवासी ने अपना किसान क्रेडिट कार्ड बिसौली के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में बनवाया जिसमें तीन महीने तक बैंक मैनेजर के द्वारा चक्कर लगवाए जाते रहे लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया गया वहीं मैनेजर द्वारा दलाल से बात करने को किसान से कह दिया तो किसान से 5% रिश्वत लेने की दलाल के द्वारा बात हो गई इसके बाद किसान का ऋण का पैसा आज शुक्रवार को बैंक से निकलवा दिया जिसमें किसान दरियाव सिंह 5% रुपए दलाल को देने को बात कही लेकिन दलाल बात को पलटते हुए 10% मांगने लगा और ना देने पर मैनेजर के ही सामने दलाल ने किसान की पिटाई करना शुरू कर दी और रुपए छीन कर उल्टा पुलिस थाने में बंद करा दिया।



वी/ओ -----२ पीड़ित किसान ने दरोगाजी को जब अपनी व्यथा सुनाई तो उन्होंने रहम दिखाते हुए 4 घंटे बाद किसान को थाने से छोड़ दिया लेकिन बैंक मैनेजर किस तरह अपनी मौजूदगी में अधेड़ बुजुर्ग किसान को एक दलाल व्यक्ति से पिटवा आता रहा उसे जरा भी रहम नहीं आया ..!



Bite पीड़ित किसान 


Live पिटाई के विजुअल 


Reporter/ Shiv om hari mishra badaun 

Mo.No. 6395351835Conclusion:ईटीवी भारत के लिए
बिसौली से , शिब ओम हरि मिश्रा
मो , 6395351835
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.