बदायूं: जिले में दौड़ने वाली 15 साल से ऊपर वाली प्राइवेट वाहनों का अब बगैर रजिस्ट्रेशन के चलना भारी पड़ सकता है. जिले के एआरटीओ ने नोटिस जारी किया है, जिसके तहत 15 साल के ऊपर वाले प्राइवेट वाहनों को री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एआरटीओ ने जिले में करीब 2202 वाहनों को नोटिस भेजा है, जिनमें अभी भी 872 प्राइवेट वाहन बगैर रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं.
साथ ही उन वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी हमेशा के लिए कैंसिल कर दिया जाएगा. जिले में 2202 दो वाहनों को नोटिस भेजा जा चुका है, जिनमें से अभी भी 872 गाड़ीयों के मालिकों ने नोटिस के बाद भी री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, जिनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है.
एआरटीओ ने दी जानकारी
वहीं एआरटीओ एन.सी. शर्मा का कहना है कि उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनकी गाड़ियां 15 साल से अधिक की हो गई हैं, वे रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो उन गाड़ियों का चालान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2202 प्राइवेट गाड़ियों को नोटिस भेजा गया है, जिसमें 872 गाड़ियां अभी भी नहीं आई हैं. इस कारण उन सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: बदायूं: विधायक ने दो करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत के कार्यों का किया लोकार्पण