ETV Bharat / state

बदायूं: जिला जेल में 66 लोग कोरोना संक्रमित - बदायूं जेल में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिला जेल में अब तक कुल 66 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जेल में तैनात मेडिकल स्टाफ और जेल के कुछ कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आसरा आवास में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.

जिला जेल बना संक्रमण जोन
जिला जेल बना संक्रमण जोन
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:10 PM IST

बदायूं: जिला कारागार कोरोना के संक्रमण जोन के रूप में तब्दील हो गया है. बदायूं के जिला जेल में अब तक कुल 66 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जेल में तैनात मेडिकल स्टाफ और जेल के कुछ कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जेल के ठीक सामने पुलिस चौकी में बैरिकेडिंग कराके अस्थाई जेल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें नये कैदियों को रखा जायेगा. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आसरा आवास में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.

जिला जेल बना संक्रमण जोन

संक्रमित कैदियों को अलग बैरकों में रखा गया
कोरोना संक्रमण जिला जेल की चारदीवारी लांघकर प्रवेश कर चुका है. जिला कारागार में अब तक 66 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें जेल में तैनात डॉक्टर के साथ-साथ कुछ जेल के कर्मचारी भी शामिल हैं. फिलहाल जेल में एक बैरक को कोरोना संक्रमण बैरक का रूप दे दिया गया है, जिसमें संक्रमित कैदियों को रखा गया है. जेल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कैदियों को भी अलग बैरक में रखा जा रहा है, जिससे उनकी वजह से अन्य कैदी संक्रमित न हों. जिला जेल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के लिए मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. इसके अतिरिक्त जिला जेल के सामने मौजूद पुलिस चौकी की बैरिकेडिंग का कार्य बहुत तेजी से करवाया जा रहा है. इसमें जेल में आए नए बंदियों को फिलहाल पुलिस चौकी में बनी अस्थाई जेल में रखा जाएगा और उनका टेस्ट होने के बाद निगेटिव आने पर ही उन्हें जिला जेल में भेजा जायेगा.

व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं मरीज
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि अभी जेल में कुल 66 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें से 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जाएगा क्योंकि वह 60 वर्ष से ऊपर के हैं. इसके अतिरिक्त स्टाफ को होम आइसोलेटेड किया गया है. बाकी बंदियों के लिए एक अलग बैरक में व्यवस्था कर दी गई है, जिनकी देखभाल के लिए मेडिकल स्टाफ को लगा दिया गया है. इसके अतिरिक्त अस्थाई बैरक का निर्माण भी किया गया है, जिसमें नए कैदियों को रखा जा रहा है. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से आसरा आवास में भी अब संक्रमित लोगों को रखा जा रहा है. सारी टीमों को यहां पर लगा दिया गया है. यहां पर 40 मरीज भी भर्ती हैं, जो यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं.

बदायूं: जिला कारागार कोरोना के संक्रमण जोन के रूप में तब्दील हो गया है. बदायूं के जिला जेल में अब तक कुल 66 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जेल में तैनात मेडिकल स्टाफ और जेल के कुछ कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जेल के ठीक सामने पुलिस चौकी में बैरिकेडिंग कराके अस्थाई जेल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें नये कैदियों को रखा जायेगा. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आसरा आवास में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.

जिला जेल बना संक्रमण जोन

संक्रमित कैदियों को अलग बैरकों में रखा गया
कोरोना संक्रमण जिला जेल की चारदीवारी लांघकर प्रवेश कर चुका है. जिला कारागार में अब तक 66 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें जेल में तैनात डॉक्टर के साथ-साथ कुछ जेल के कर्मचारी भी शामिल हैं. फिलहाल जेल में एक बैरक को कोरोना संक्रमण बैरक का रूप दे दिया गया है, जिसमें संक्रमित कैदियों को रखा गया है. जेल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कैदियों को भी अलग बैरक में रखा जा रहा है, जिससे उनकी वजह से अन्य कैदी संक्रमित न हों. जिला जेल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के लिए मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. इसके अतिरिक्त जिला जेल के सामने मौजूद पुलिस चौकी की बैरिकेडिंग का कार्य बहुत तेजी से करवाया जा रहा है. इसमें जेल में आए नए बंदियों को फिलहाल पुलिस चौकी में बनी अस्थाई जेल में रखा जाएगा और उनका टेस्ट होने के बाद निगेटिव आने पर ही उन्हें जिला जेल में भेजा जायेगा.

व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं मरीज
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि अभी जेल में कुल 66 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें से 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जाएगा क्योंकि वह 60 वर्ष से ऊपर के हैं. इसके अतिरिक्त स्टाफ को होम आइसोलेटेड किया गया है. बाकी बंदियों के लिए एक अलग बैरक में व्यवस्था कर दी गई है, जिनकी देखभाल के लिए मेडिकल स्टाफ को लगा दिया गया है. इसके अतिरिक्त अस्थाई बैरक का निर्माण भी किया गया है, जिसमें नए कैदियों को रखा जा रहा है. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से आसरा आवास में भी अब संक्रमित लोगों को रखा जा रहा है. सारी टीमों को यहां पर लगा दिया गया है. यहां पर 40 मरीज भी भर्ती हैं, जो यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.