बदायूं: जिले में फैल्सीपैरम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक 419 मरीज फैल्सीपैरम के सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. अस्पताल में हालात ये है कि मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं हैं.
पढ़ें- बदायूं: देवस्थान की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक घायल
लोग इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है. 2018 में फैल्सीपैरम से करीब 150 से ज्यादा मौतें हुई थीं, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले सतर्क नहीं हुआ और अब जब 419 फैल्सीपैरम के मामले सामने आए हैं, तो स्थिति काबू में होने के दावे कर रहा है.
फैल्सीपैरम के 419 मामले सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है और करीब 15 से ज्यादा टीमें लगा दी गई हैं, जो गांव में जाकर लोगों को चेक कर रहे हैं. किसी मरीज में अगर किसी भी तरह बुखार है तो उसका इलाज किया जा रहा है.
अनिल शर्मा, प्रभारी सीएमओ