ETV Bharat / state

बदायूं में फैल्सीपैरम के 419 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंंप - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में फैल्सीपैरम के 419 नए मरीज के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग हालात काबू में दावा होने की बात कह रहा है.

बदायूं में फैल्सीपैरम के 419 नए मरीज मिले.
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:43 PM IST

बदायूं: जिले में फैल्सीपैरम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक 419 मरीज फैल्सीपैरम के सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. अस्पताल में हालात ये है कि मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं हैं.

जानकारी देते प्रभारी सीएमओ अनिल शर्मा.

पढ़ें- बदायूं: देवस्थान की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक घायल


लोग इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है. 2018 में फैल्सीपैरम से करीब 150 से ज्यादा मौतें हुई थीं, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले सतर्क नहीं हुआ और अब जब 419 फैल्सीपैरम के मामले सामने आए हैं, तो स्थिति काबू में होने के दावे कर रहा है.

फैल्सीपैरम के 419 मामले सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है और करीब 15 से ज्यादा टीमें लगा दी गई हैं, जो गांव में जाकर लोगों को चेक कर रहे हैं. किसी मरीज में अगर किसी भी तरह बुखार है तो उसका इलाज किया जा रहा है.
अनिल शर्मा, प्रभारी सीएमओ

बदायूं: जिले में फैल्सीपैरम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक 419 मरीज फैल्सीपैरम के सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. अस्पताल में हालात ये है कि मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं हैं.

जानकारी देते प्रभारी सीएमओ अनिल शर्मा.

पढ़ें- बदायूं: देवस्थान की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक घायल


लोग इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है. 2018 में फैल्सीपैरम से करीब 150 से ज्यादा मौतें हुई थीं, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले सतर्क नहीं हुआ और अब जब 419 फैल्सीपैरम के मामले सामने आए हैं, तो स्थिति काबू में होने के दावे कर रहा है.

फैल्सीपैरम के 419 मामले सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है और करीब 15 से ज्यादा टीमें लगा दी गई हैं, जो गांव में जाकर लोगों को चेक कर रहे हैं. किसी मरीज में अगर किसी भी तरह बुखार है तो उसका इलाज किया जा रहा है.
अनिल शर्मा, प्रभारी सीएमओ

Intro:बदायूँ जिले में फैल्सीपेरम के 419 नए मरीज सामने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है ....स्वास्थ्य विभाग दावे कर रहा है कि स्थिति काबू में है लेकिन वो केवल कागज़ों में ही हो रहा है ...देखिये ये रिपोर्ट...


Body:बदायूँ जिले में फैल्सीपेरम ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया ...अब तक 419 मरीज फैल्सीपेरम के सामने आए है ..जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है ....अस्पताल में हालात ये है मरीजों के लिए बेड नहीं मिल पा रहे है ....लोग इलाज़ के लिए इधर उधर भटक रहे है ...लेकिन उनको इलाज़ नहीं मिल पा रहा है ...2018 में फैल्सीपेरम करीब 150 से ज्यादा मौत हो गई थी ...लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले नींद से नहीं जागा और अब अब जब 419 फैल्सीपेरम के मामले सामने आ गए है ...तो स्थिति काबू के दावे कर रहे है ...लेकिन अस्पताल में सुबह से मरीजों की लंबी लाइन लग रही है ...किसी को इलाज़ मिल रहा है और किसी को नहीं मिल पा रहा है ...


Conclusion:वही प्रभारी सीएमओ का कहना है कि फैल्सीपेरम के 419 मामले सामने आए है ...जिनका इलाज़ किया जा रहा है और करीब 15 से ज्यादा टीम लगा दी गई है ..जो गांव में जाकर लोगों को चेक कर रहे है ...और किसी मरीज में अगर किसी भी तरह बुखार है तो उसका इलाज़ किया जा रहा है....

(बाइट- आलम , मरीज मलेरिया से पीड़ित)
(बाइट- सुखराम, बुखार से पीड़ित)
(बाइट- अनिल शर्मा , प्रभारी सीएमओ)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.