बदायूं: जिले में तीन-तीन बेटियों की शादी वाले खुशियों भरे घर में उस समय मायूसी छा गई, जब दूल्हा पक्ष के लोगों ने आखिरी समय पर शादी करने से इंकार कर दिया. तीनों बेटियों के हाथों में मेहंदी तक लग चुकी थी. कार्ड भी बंट गए थे. वहीं मामला तहरीर मिलने के बाद पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- गांव खितौरा निवासी चंद्रपाल पुत्र सोहनलाल के मुताबिक, उसने अपनी बड़ी बेटी ओमवती की शादी दिल्ली निवासी नरेश के बेटे अमित के साथ तय की थी.
- 28 अप्रैल को बेटी को दिखाने के प्रोग्राम के बीच नरेश ने अपने अन्य दो बेटे सनी एवं केशव के लिए ओमवती की छोटी बहनों पूजा एवं आरती का भी रिश्ता पक्का करने की बात की.
- इस पर चंद्रपाल ने अपनी तीनों बेटियों के लिए रिश्ता पक्का कर दिया और छह मई को दिल्ली में शादी की तारीख पक्की कर दी.
- लेकिन शादी से एक दिन पहले होने वाले दूल्हों के पिता नरेश ने अपने बेटों के साथ शादी करने से इंकार कर दिया.
- इस पर पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
- पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है.
एडवांस दहेज लेने के बाद भी नहीं लाए बारात
तहरीर में बेटियों के पिता ने आरोप लगाया गया है कि शादी के लिए चार लाख की नकदी दहेज में देना तय हुआ था. नरेश ने गांव के कई लोगों के सामने 1 लाख 80 हजार की नकदी दहेज के लिए एडवांस में ली थी लेकिन अब वह शादी के रिश्ते की बात करने को भी स्वीकार नहीं कर रहा है.
मिनटों में मायूसी में बदल गईं खुशियां
पांच मई की शाम तक तीन बेटियों के एक साथ हाथ पीले किए जा चुके थे. घर में विदाई करने की खुशी में ढोलक की थापों के बीच मंगल गीतों की आवाज गूंज रही थी. नाते-रिश्तेदार भी घर पर शादी में शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे ही शाम ढलते ही फोन पर दूल्हा पक्ष की ओर से इंकार किया गया, खुशियों के बीच मायूसी का माहौल छा गया.
तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच करने में लग गई है. मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है, आखिर सत्यता क्या है? अगर ऐसा मामला सामने निकलकर आता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रमोद कुमार, एसओ