बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जनपद के उझानी कोतवाली क्षेत्र में मथुरा हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. चश्मदीद की माने तो हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
देर रात हुए इस हादसे में पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जब कि एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई. कार कासगंज की तरफ से बदायूं की ओर जा रही है.
पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें ये हादसा हुआ. पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार के अगले हिस्से की खिड़की तोड़कर दो शवों को बाहर निकाला. वहीं, एक युवक को इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उसने भी दम तोड़ दिया.
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने हादसे की जानकारी देते बताया कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके चलते ये हादसा हुआ. दो लोगों के नाम का पता चला है जो कासगंज के निवासी है तो वहीं तीसरे शख्स की पहचान की जा रही है. फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढे़ं- मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 4 घायल