ETV Bharat / state

बदायूं: 24 ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह का मानदेय किया दान - 24 ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह का मानदेय किया अनुदान

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के 24 गांव के ग्राम प्रधानों ने कोरोना वायरस के जंग से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 83,900 रुपये की धनराशि दान किया है. वहीं उन लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पूरा देश कोरोना के जंग से जीतेगा.

ग्राम प्रधानों ने राहत कोष में दिया धनराशि
ग्राम प्रधानों ने राहत कोष में दिया धनराशि
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:20 PM IST

बदायूं: महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है. इस महामारी के जंग से लड़ने के लिए कई संस्थाएं मदद के लिए हाथ बढ़ा रही हैं. वहीं जिले के 24 ग्राम प्रधानों ने अपना एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया किया है.

24 ग्राम प्रधानों ने कुल 83,900 रुपये की धनराशि डोनेट किया है. एक पंचायत को एक माह का मानदेय 3500 रुपये मिलता है. ब्लॉक क्षेत्र में 52 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें ग्रामपंचायत सथारा, पचदेवरा दीवाननगर, भकरौली, कटरा सहादतगंज, नगला शिंभू शामिल हैं.

जारी की गई लिस्ट
जारी की गई लिस्ट.

इसके साथ ही मोहम्मदपुर, खेड़ा किशनी पुख्ता, भसुंधरा, बाबई भटपुरा, ललोमाई, लिलवां,हरेण्डी, मौजमपुर, बछेली दारानगर, वीलामई, शाहपुर रसूलपुर नगला, कुंवरगांव, खिरिया मधुकर पुख्ता, रिजोला, खेड़ाजलालपुरपुख्ता शामिल है.

इन सभी गांव के प्रधानों ने अपना एक माह का मानदेय अनुदान दिया है. उन्होंने आशा की है कि जल्द पूरा देश इस कोविड-19 के जंग से जीतेगा. एडीओ पंचायत हरिओम सिंह ने बताया कि हमारे ब्लॉक के प्रधान भी कोविड-19 को लेकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.

बदायूं: महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है. इस महामारी के जंग से लड़ने के लिए कई संस्थाएं मदद के लिए हाथ बढ़ा रही हैं. वहीं जिले के 24 ग्राम प्रधानों ने अपना एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया किया है.

24 ग्राम प्रधानों ने कुल 83,900 रुपये की धनराशि डोनेट किया है. एक पंचायत को एक माह का मानदेय 3500 रुपये मिलता है. ब्लॉक क्षेत्र में 52 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें ग्रामपंचायत सथारा, पचदेवरा दीवाननगर, भकरौली, कटरा सहादतगंज, नगला शिंभू शामिल हैं.

जारी की गई लिस्ट
जारी की गई लिस्ट.

इसके साथ ही मोहम्मदपुर, खेड़ा किशनी पुख्ता, भसुंधरा, बाबई भटपुरा, ललोमाई, लिलवां,हरेण्डी, मौजमपुर, बछेली दारानगर, वीलामई, शाहपुर रसूलपुर नगला, कुंवरगांव, खिरिया मधुकर पुख्ता, रिजोला, खेड़ाजलालपुरपुख्ता शामिल है.

इन सभी गांव के प्रधानों ने अपना एक माह का मानदेय अनुदान दिया है. उन्होंने आशा की है कि जल्द पूरा देश इस कोविड-19 के जंग से जीतेगा. एडीओ पंचायत हरिओम सिंह ने बताया कि हमारे ब्लॉक के प्रधान भी कोविड-19 को लेकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.