बदायूं: बदायूं के दातागंज स्थित समाज कल्याण विभाग के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई छात्राओं के मामले में प्रशासन की कमेटी ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. वहीं, रिपोर्ट के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दो वार्डन को निलंबित करने के साथ ही चौकीदार को भी बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा इस संस्था को हटाने के बाबत शासन को पत्र भी लिखा गया है.
बताया गया कि भोजन सैंपल की खराब रिपोर्ट आने पर संस्था को ब्लैकलिस्टेड और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. प्रशासन ने जांच के दौरान पाया कि संस्था की ओर से भोजन में इस्तेमाल किया गया आटा घटिया क्वालिटी था. इसके अलावा वहां के कर्मचारी भी लापरवाह पाए गए हैं.
वहीं, इस मामले में डीएम दीपा रंजन की ओर से गठित टीम के अधिकारियों में सीडीओ ऋषिराज व एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने पूरे मामले की जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी है. इधर, सीडीओ ने कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है. बता दें कि शनिवार की रात को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में दूषित भोजन खाने से 28 छात्राएं बीमार पड़ गई थीं. छात्राओं की भोजन खाने के बाद हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद छात्राओं को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
बता दें कि दातागंज तहसील क्षेत्र के समरेर ब्लॉक में स्थित सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में 300 से अधिक बालिकाएं अध्ययनरत हैं और यह विद्यालय आश्रम पद्धिति पर आधारित है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप