ETV Bharat / state

बदायूं: एक साथ मिले 12 नए कोरोना मरीज

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 3:34 PM IST

यूपी के बदायूं जिले में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. वहीं जिले में कोरोना केस की कुल संख्या 153 हो गई. इनमें एक्टिव केस की संख्या 53 है.

बदायूं में नए कोरोना मरीज
बदायूं में नए कोरोना मरीज

बदायूं: जिले में कोरोना के 12 नए मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में कुल कोरोना केस की संख्या 153 हो गई है. इसमें एक्टिव केस की संख्या 53 है और बाकी मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

बदायूं में नए कोरोना मरीज
बदायूं में नए कोरोना मरीज

12 नए मरीजों की पुष्टि

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 12 नए और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बदायूं शहर में 4, उसहैत कस्बे में 5, शेखुपुर में 1, उझानी में 1 और बदायूं का एक व्यक्ति कासगंज में कोरोना संक्रमित मिला है.

डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में कोरोना के टोटल केसों की संख्या 153 हो गई है, जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 53 है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश करके उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

बदायूं में नए कोरोना मरीज
बदायूं में नए कोरोना मरीज

लेवल-1 अस्पताल में भर्ती हैं मरीज

जिला प्रशासन जिन इलाकों में संक्रमित मरीज मिले हैं. उनमें सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहा है. सभी पॉजिटिव मरीजों को उझानी के L-1 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पॉजिटिव मरीजों के मिलने वाले इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में फिलहाल 53 एक्टिव केस हैं. बाकी के मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाहर निकलने वाले सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें तथा बाजार में जाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

बदायूं: जिले में कोरोना के 12 नए मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में कुल कोरोना केस की संख्या 153 हो गई है. इसमें एक्टिव केस की संख्या 53 है और बाकी मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

बदायूं में नए कोरोना मरीज
बदायूं में नए कोरोना मरीज

12 नए मरीजों की पुष्टि

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 12 नए और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बदायूं शहर में 4, उसहैत कस्बे में 5, शेखुपुर में 1, उझानी में 1 और बदायूं का एक व्यक्ति कासगंज में कोरोना संक्रमित मिला है.

डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में कोरोना के टोटल केसों की संख्या 153 हो गई है, जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 53 है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश करके उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

बदायूं में नए कोरोना मरीज
बदायूं में नए कोरोना मरीज

लेवल-1 अस्पताल में भर्ती हैं मरीज

जिला प्रशासन जिन इलाकों में संक्रमित मरीज मिले हैं. उनमें सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहा है. सभी पॉजिटिव मरीजों को उझानी के L-1 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पॉजिटिव मरीजों के मिलने वाले इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में फिलहाल 53 एक्टिव केस हैं. बाकी के मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाहर निकलने वाले सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें तथा बाजार में जाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

Last Updated : Jul 3, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.