आजमगढ़: जिले में बिजली की लाइन सही करते समय करंट लगने से झुलस कर एक संविदाकर्मी की मौत हो गई. संविदा कर्मी की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बिजलीकर्मचारियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर सड़क का जाम खुलवाया.
जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय चंद शेखर पुत्र कमलेश जिलाधिकारी कार्यालय के पास बिजली की लाइन सही कर रहा था. इसी बीच करंट आ गया और करंट लगने से घायल चंद शेखर को आजमगढ़ जनपद के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ में ही संविदा कर्मी की मौत हो गई. मौत की सूचना आजमगढ़ पहुंचते ही बिजली कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. इस बात को लेकर बिजली कर्मियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
संविदाकर्मी गुरु सहाय सिंह का कहना है कि हमारे संविदाकर्मी से इंजीनियरिंग के लोग काम करा रहे थे, उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषी लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों को 5 लाख का आर्थिक मुआवजा दिया जाए.