आजमगढ़ : एक नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही ने एक प्रसूता की जान ले ली. डॉक्टरों पर आरोप है कि प्रसूता को प्रसव के दौरान सही इलाज नहीं दिया गया, जिससे उसकी डिलवरी के दौरान ही मौत हो गई. नाराज परिजनों ने ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया.
घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़ कर फरार हो गए. काफी मान मनौव्वल के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
डॉक्टर ने ली प्रसूता का जान
- नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही से एक प्रसूता की जान चली गई.
- महिला को समय पर सही इलाज नहीं दिया गया, जिससे उसकी डिलवरी के दौरान मौत हो गई.
- महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन फरार हो गया.
- डॉक्टरों की इस हरकत से नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया.
- ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
- घटना की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी समेत पुलिस फोर्स पहुंच गयी.
- प्रशासन और पुलिस ने ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया.
- आक्रोशित लोग डॉक्टर को बुलाकर मौके पर सजा देने की मांग कर रहे थे.
- काफी मान मनौव्वल के बाद शव को पुलिस कब्जे में ले सकी और पोस्टमॉर्टम को भेजा.
पढ़े- आजमगढ़: पैसों के विवाद में चाकू मारकर की बड़े भाई की हत्या
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है और जब तक इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे.