आजमगढ़: आजमगढ़ जिले का समाज कल्याण विभाग 1982 से शौचालय विहीन है. वैसे तो सरकार दावे कर रही है कि कोई भी सरकारी दफ्तर ऐसा नहीं हैं जहां पर शौचालय न हो. पर एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर खुद एक सरकारी दफ्तर बिना शौचालय के चल रहा था. हैरत की बात ये है कि यहां कार्यरत अधिकारियों ने इस विषय पर बात करना उचित नहीं समझा.
जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया तो आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और अब जिला पंचायत के माध्यम से समाज कल्याण विभाग में शौचालय का निर्माण हो रहा है. आजमगढ़ के समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि समाज कल्याण के इस कार्यालय में 1982 से शौचालय नहीं था. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग में दो शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें एक अधिकारियों के लिए व एक कर्मचारियों के लिए होगा.
समाज कल्याण विभाग में शौचालय ना होने के कारण कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही आने वाले फरियादियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. ऐसे में शौचालय के निर्माण हो जाने से इन समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.