आजमगढ़ : जनपद के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस पर पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में वाराणसी के 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लग गई. वहीं दो अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहे.
क्या है मामला?
- जिले के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है.
- लुटेरों का एक गैंग पूर्वांचल के कई जिलों के साथ ही प्रयागराज और फतेहपुर में भी एक्टिव था.
- आए दिन यह किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते थे.
- कुछ दिन पूर्व ही इस गिरोह ने महाराजगंज में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
- शनिवार को इन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया.
- इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो गैंग के एक बदमाश को गोली लग गई.
- घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- वहां से डॉक्टरों ने उसे बनारस के लिए रेफर कर दिया.
कैसे हुई घटना?
- घायल बदमाश का नाम इकराम है जो कि बड़ा गांव बनारस का रहने वाला है.
- उसे आजमगढ़ निवासी बदमाश फहीम ने घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया था.
- दोनों एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर तड़के कहीं जा रहे थे.
- वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी चेकिंग अभियान चला रही थी.
- पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे.
- पुलिस ने भी पकड़ने के लिए मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की.
- इस दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी.
- बदमाश इकराम के ऊपर दर्जनों लूट के मुकदमे दर्ज हैं.