आजमगढ़: जिले के तहसील सदर कोर्ट में कार्यरत पेशकार रमाकांत सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं एसडीएम सदर प्रशांत नायक ने पेशकार रमाकांत सिंह के निलंबन की संस्तुति आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को भेजा है.
मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के एसडीएम सदर प्रसाद नायक का कहना है कि प्रथम दृष्टया घूस लेने का जो मामला सामने आया है, उसमें उक्त पेशकार दोषी है. इस वीडियो की सत्यता की अभी जांच की जा रही है. इसके साथ ही उक्त कर्मचारी से इसका जवाब भी मांगा गया है.
ये भी पढ़ें- एनयू के दिव्यांग छात्र की मां का छलका दर्द, कहा- बढ़ी फीस वापस लेकर न्याय करे सरकार
एसडीएम प्रशांत नायक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. कर्मचारी रमाकांत सिंह के निलंबन की संस्तुति आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को भेज दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: पराली जलाने पर 53 FIR दर्ज, 58 को बनाया गया अभियुक्त
दरअसल दो दिन से तहसील सदर में कार्यरत पेशकार रमाकांत सिंह द्वारा पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम प्रसाद नायक ने उक्त कर्मचारी के निलंबन की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी आजमगढ़ को भेज दी है.