ETV Bharat / state

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला, ग्रामीणों ने की डीएम से भूमाफिया से खाली कराने की मांग

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए पूरारामजी की ग्राम प्रधान रेखा यादव और तरकुलहा मंदिर के पुजारी राधे मोहन दास के नेतृत्व में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. ग्रामीणों ने डीएम से ग्राम समाज की भूमि को खाली कराने की मांग की है.

etv bharat
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 11:20 AM IST

आजमगढ़ः जिले के पूरारामजी की ग्राम प्रधान रेखा यादव और तरकुलहा मंदिर के पुजारी राधे मोहन दास के नेतृत्व में ग्रामीण डीएम कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने सरकारी भूमि पर भू माफिया के कब्जे का आरोप लगाया. उन्होंने 47 एकड़ सरकारी भूमि को तत्काल खाली कराकर उस पर भू माफिया की उगाई गई सरसों की फसल को कब्जे में लेने की मांग की.

बीते 16 मार्च को पूरारामजी की ग्राम प्रधान रेखा यादव और हनुमान मंदिर तरकुलहा के पुजारी राधे मोहन दास के नेतृत्व में एसडीएम फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता को ग्रामीणों ने पत्रक सौंपा था. इसमें 47 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत की गई थी. यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि के एक हिस्से जिस पर वर्तमान में तालाब है, उस पर कागजों में स्कूल चल रहा है.

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला

ग्रामीणों ने कहा कि एसडीएम ने मामले में विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. लेकिन उसके बाद भी भूमाफिया ने सरकारी भूमि से सरसों की फसल को काट लिया. इस संबंध में रविवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में तख्तियां लिए मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की और इस मामले में एसडीएम को अवगत भी कराया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

इसे भी पढ़ें- अपमान का बदला लेने के लिए दोस्त ने एडवोकेट को मार दी थी गोली

इस संबंध में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि ये एक गंभीर मामला है. इसमें एसडीएम को जांच के लिए निर्देषित किया जा रहा है. जांच के बाद अगर मामला सही पाया जाता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

आजमगढ़ः जिले के पूरारामजी की ग्राम प्रधान रेखा यादव और तरकुलहा मंदिर के पुजारी राधे मोहन दास के नेतृत्व में ग्रामीण डीएम कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने सरकारी भूमि पर भू माफिया के कब्जे का आरोप लगाया. उन्होंने 47 एकड़ सरकारी भूमि को तत्काल खाली कराकर उस पर भू माफिया की उगाई गई सरसों की फसल को कब्जे में लेने की मांग की.

बीते 16 मार्च को पूरारामजी की ग्राम प्रधान रेखा यादव और हनुमान मंदिर तरकुलहा के पुजारी राधे मोहन दास के नेतृत्व में एसडीएम फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता को ग्रामीणों ने पत्रक सौंपा था. इसमें 47 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत की गई थी. यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि के एक हिस्से जिस पर वर्तमान में तालाब है, उस पर कागजों में स्कूल चल रहा है.

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला

ग्रामीणों ने कहा कि एसडीएम ने मामले में विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. लेकिन उसके बाद भी भूमाफिया ने सरकारी भूमि से सरसों की फसल को काट लिया. इस संबंध में रविवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में तख्तियां लिए मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की और इस मामले में एसडीएम को अवगत भी कराया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

इसे भी पढ़ें- अपमान का बदला लेने के लिए दोस्त ने एडवोकेट को मार दी थी गोली

इस संबंध में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि ये एक गंभीर मामला है. इसमें एसडीएम को जांच के लिए निर्देषित किया जा रहा है. जांच के बाद अगर मामला सही पाया जाता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.