आजमगढ़: रविवार शाम आजमगढ़ जेल में हुए बवाल को लेकर जहां जिलाधिकारी गोलीबारी और फायरिंग से इंकार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर जेल के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कई कैदी घायल दिख रहे हैं. वहीं अन्य कैदी पुलिस की ओर से गोली चलाने की बात कह रहे हैं.
रविवार शाम आजमगढ़ जेल में कैदियों ने जमकर बवाल काटा. इसके बाद उन्हें काबू करने के लिए हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. वहीं कई थानों की फोर्स के साथ पीएससी और सीआईएसएफ कमांडो को लगाया गया. इस दौरान करीब पांच घंटे तक पुलिस और अपराधियों के बीच गोरिल्ला युद्ध चला. इसके बाद जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जेल के अंदर किसी भी तरह की फायरिंग से साफ इंकार कर दिया.
वहीं सोशल मीडिया में वायरल कुछ वीडियो में कई कैदी गोली लगने से घायल दिखाई रहे हैं और कई खून से लथपथ पड़े हैं. वहीं अन्य कैदी पुलिस की ओर से गोली मारने की बात कह रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी ने किसी भी तरह के बल प्रयोग से इंकार करते हुए कहा है कि हमने केवल कैदियों से बात चीत की है.