ETV Bharat / state

UPSC 2022 final Result: आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला बने IAS, 18वी रैंक हासिल कर किया जिले का नाम रोशन - आईएएस सिद्धार्थ शुक्ला

आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ जमा हो गई.

रविंद्र नाथ शुक्ला ने बताया
रविंद्र नाथ शुक्ला ने बताया
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:43 PM IST

रविंद्र नाथ शुक्ला ने बताया.

आजमगढ़: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. परीक्षा में बिहार की इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं, दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे श्रीकांत शुक्ला के बेटे सिद्धार्थ शुक्ला ने 18वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता पर उनके घर पर बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है.

आजमगढ़ के अतरौलिया के महादेवपुर निवासी सिद्धार्थ शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की है. वह वर्तमान समय में असिस्टेंट कमांडेंट की ट्रेनिंग कर रहे थे. सिद्धार्थ शुक्ला दो भाइयों में बड़े हैं. उनके छोटे भाई यथार्थ शुक्ला भी तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता श्रीकांत शुक्ला चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. इनके परिवार का मुख्य साधन किसानी है. इनकी माता कुसुम गृहणी हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज दिल्ली से एवं स्नातक की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. 2020 के संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वह असफल हो गए थे. इसके बाद 2021 में इनका चयन सीआईएसफ में कमांडेंट के पद पर हुआ. इस समय सिद्धार्थ शुक्ला हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के ताऊ रविंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि पिता श्रीकांत शुक्ला भी आईएएस बनाना चाहते थे. वह 3 बार एग्जाम दिए. लेकिन किन्हीं कारणों से वह सफल नहीं हो सके. लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. घर परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ जनपद में ईमानदारी से काम करेगा. क्योंकि देश में बेईमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए ईमानदारी से काम किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ की सफलता से उनके क्षेत्र का विकास होगा.

यह भी पढ़ें- अयोध्या की विदुषी सिंह पहले ही प्रयास में बनी IAS, 13वी रैंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

रविंद्र नाथ शुक्ला ने बताया.

आजमगढ़: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. परीक्षा में बिहार की इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं, दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे श्रीकांत शुक्ला के बेटे सिद्धार्थ शुक्ला ने 18वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता पर उनके घर पर बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है.

आजमगढ़ के अतरौलिया के महादेवपुर निवासी सिद्धार्थ शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की है. वह वर्तमान समय में असिस्टेंट कमांडेंट की ट्रेनिंग कर रहे थे. सिद्धार्थ शुक्ला दो भाइयों में बड़े हैं. उनके छोटे भाई यथार्थ शुक्ला भी तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता श्रीकांत शुक्ला चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. इनके परिवार का मुख्य साधन किसानी है. इनकी माता कुसुम गृहणी हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज दिल्ली से एवं स्नातक की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. 2020 के संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वह असफल हो गए थे. इसके बाद 2021 में इनका चयन सीआईएसफ में कमांडेंट के पद पर हुआ. इस समय सिद्धार्थ शुक्ला हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के ताऊ रविंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि पिता श्रीकांत शुक्ला भी आईएएस बनाना चाहते थे. वह 3 बार एग्जाम दिए. लेकिन किन्हीं कारणों से वह सफल नहीं हो सके. लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. घर परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ जनपद में ईमानदारी से काम करेगा. क्योंकि देश में बेईमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए ईमानदारी से काम किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ की सफलता से उनके क्षेत्र का विकास होगा.

यह भी पढ़ें- अयोध्या की विदुषी सिंह पहले ही प्रयास में बनी IAS, 13वी रैंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.