आजमगढ़: भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के समर्थन में अजमतगढ़ क्षेत्र में आयोजित जनसभा को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया. यहां उन्होंने जनता से भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताने की अपील की.
जानिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
- मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजम खान ने जिस तरह से रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर टिप्पणी की है, निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी के घटिया चरित्र का प्रत्यक्ष उदाहरण है.
- उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भगवान का अपमान करती है तो कभी नारी का अपमान करती हैं.
- जिस तरह से सपा-बसपा गठबंधन में मायावती भी साथ हैं ,लेकिन अभी तक इस मामले पर किसी ने माफी नहीं मांगी है जो निश्चित रूप से शर्मनाक है.
- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी साथा निशाना
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव विकास विरोधी हैं.
- उन्होंने अपने पिता की अध्यक्ष की सीट छीनी और आजमगढ़ की जनता इस प्रकार के लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
- उन्होंने कहा कि भाजपा 8 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और उन विरोधियों को ईवीएम करारा जवाब देगी.