आजमगढ़ : जिले के लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने जहां केंद्र और प्रदेश की विकास योजनाओं, माफिया, गुंडे व आतंकवादियों के मूल को उखाड़ फेकने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान को जेल में देखना चाहते है तो भाजपा को वोट करें.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में अपनी चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. कहा कि जब तक देश में कांग्रेस और अन्य दलों की सरकार रही तब तक पाकिस्तान से आलिया, मालिया और जमालिया घुसपैठ करते थे लेकिन अब मोदी सरकार में भारतीय सेना पाक में घुस कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती है.
उन्होंने कहा कि पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो गया है. छठे चरण का मतदान चल रहा है. पांच चरणों में सपा, बसपा का सुपड़ा साफ हो चुका है. पांच चरणों में ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को बहुमत दे दिया है. सातवें चरण में भाजपा तीन सौ के पार होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में सात सौ दंगे हुए थे.
उन्होंने जनसभा में मौजूद माताओं से कहा कि दोबारा भाजपा की सरकार बनाएं और साल में दो बार रसोई गैस मुफ्त मिलेगी. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे नौजवानों को लैपटाप और टैबलेट दिया जाएगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने जो वादे किये थे और उसे पूरा किया.
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ के मुबारकपुर में गरजे ओवैसी, सपा और बसपा पर जमकर निकाली भड़ास
उन्होंने शौचालय, आवास, राशन, पेंशन, किसान सम्मानि निधि सहित अन्य विकास योजनाओं को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी को घेरा. कहा कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में कट्टे बनने थे. छर्रे की गोलियां बनतीं थीं. पांच सालों के अंदर अब उत्तर प्रदेश में मिसाइल और गोला बनता है. इससे पाकिस्तान भी डरता है. यह परिवर्तन करने का काम योगी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.
पांच वर्षों में काननू-व्यवस्था को सही किया
उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव पूछ रहे थे कि परिवर्तन कहां हो रहा है. अखिलेश बाबू आपने आंखों पर काला चश्मा लगाया है तो काला ही दिखाई पड़ता है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि वे पांच सालों का हिसाब देने आए हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में डकैती के मामले में 72, हत्या में 31, अपहरण में 29 और बालात्कार के मामलों में 50 प्रतिशत तक की कमी आयी है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ साहित्यकारों और वीरों की भूमि है. यहां से आतंकवादियों को चुन-चुनकर उनके मूल समेत उखाड़कर फेकना है.