आजमगढ़: जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के दामा गांव के करीब जनसेवा केंद्र संचालक से 15 दिन पहले हुई लूट मामले में शामिल दो लुटेरों का पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया. जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाश जख्मी हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम को हटवा गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश जख्मी हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के दामा गांव निवासी जितेश सिंह जनसेवा संचालक है. 15 दिन पहले अपने गांव से रानीपुर स्थिति जनसेवा केंद्र जा रहे थे, तभी गांव के बाहर करीब 500 मीटर के फासले पर स्थित पुलिया के पास पहले से घात लगाए पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने जितेश के पीठ पर टंगे बैग जिसमें डेढ़ लाख रुपये नकद सहित लैपटॉप, फिंगर डिवाइस और मोबाइल फोन लूट कर भाग गए थे. वहीं, मामले की शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तरी के लिए लगी थी.
इसे भी पढ़ें - बुजुर्ग सास की बेहरमी से पिटाई करने वाली बहू पहुंची जेल, Video देख सिहर जाएंगे आप
एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में मेंहनगर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. वहीं, चेकिंग के दौरान मेंहनगर थाना क्षेत्र के जियासड़-मेंहनगर मार्ग स्थित हटवा गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो लोगों को शेखुपुर की ओर से मेंहनगर आते देख मेंहनगर थाना प्रभारी बसंत लाल यादव ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही बदमाश फायरिंग कर दिए. पुलिस के जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें पकड़ कर पूछताछ किया. गिरफ्तार लुटेरों में विवेक सिंह पुत्र राज नारायण सिंह ग्राम गंजोर थाना मेंहनगर तो दूसरा जौनपुर जिला के ग्राम सरपतहा निवासी पुनीत सिंह पुत्र रणविजय सिंह बताए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप