आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर में शनिवार को दो जुड़वा बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी से मिले दूध को पिलाने से दोनों बच्चों की मौत हुई है. बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस आरोप के बाद प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
मुबारकपुर के काशीपुर गांव की निवासी मधुबाला को दो माह पूर्व जुड़वा बच्चे हुए थे. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे स्वस्थ थे. मधुबाला ने आंगनबाड़ी से मिले दूध के पैकेट को खोलकर दोनों बच्चों को शुक्रवार की रात को पिलाया और सभी सो गए. शनिवार की सुबह जब मधुबाला जगी तो दोनों बच्चों को मृत देखकर शोर मचाना लगी. जानकारी के बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद मौके पर मौजूद निर्वतमान प्रधान ने आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मौके पर बुलाय. दोपहर होते-होते घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दिया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है.