ETV Bharat / state

आजमगढ़: बढ़ती दुर्घटनाओं पर परिवहन विभाग की स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक, दिए दिशा-निर्देश - एआरटीओ आरएन चौधरी

आजमगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

etv bharat
एआरटीओ आरएन चौधरी.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:43 PM IST

आजमगढ़: जनपद में बढ़ती स्कूल बस की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक का मकसद किसी भी हालत में स्कूल बस की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर था.

एआरटीओ ने जानकारी दी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एआरटीओ आरएन चौधरी ने कहा कि जनपद की स्कूलों की बसों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो कि रात में चमकने के साथ ही कोहरे में भी दिखाई देता है. इसके साथ ही सभी स्कूल प्रबंधकों से अनुभवी ड्राइवरों को रखने की अपील की गई है. जितने भी स्कूल प्रबंधक है, उनसे स्कूल बस चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़: अराजक तत्वों ने खंडित की आंबेडकर प्रतिमा, 1 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई थी. बता दें कि विगत एक माह के अंतर्गत जनपद में 5 स्कूली बसें दुर्घटना का शिकार हुई हैं. हालांकि इन दुर्घटनाओं में किसी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं आई.

आजमगढ़: जनपद में बढ़ती स्कूल बस की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक का मकसद किसी भी हालत में स्कूल बस की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर था.

एआरटीओ ने जानकारी दी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एआरटीओ आरएन चौधरी ने कहा कि जनपद की स्कूलों की बसों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो कि रात में चमकने के साथ ही कोहरे में भी दिखाई देता है. इसके साथ ही सभी स्कूल प्रबंधकों से अनुभवी ड्राइवरों को रखने की अपील की गई है. जितने भी स्कूल प्रबंधक है, उनसे स्कूल बस चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़: अराजक तत्वों ने खंडित की आंबेडकर प्रतिमा, 1 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई थी. बता दें कि विगत एक माह के अंतर्गत जनपद में 5 स्कूली बसें दुर्घटना का शिकार हुई हैं. हालांकि इन दुर्घटनाओं में किसी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं आई.

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में बढ़ती स्कूली बस दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने आजमगढ़ जनपद के सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं जिससे किसी भी हालत में स्कूली बस की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


Body:वीओ:1 ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के एआरटीओ आरएन चौधरी का कहना है कि जितने भी जनपद की स्कूलों की फिटनेस की जांच आती है उन सभी बसों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का निर्देश दिया गया है जो कि रात में चमकता है व कोहरे में भी दिखता है। इसके साथ ही सभी स्कूल प्रबंधकों से अनुभवी ड्राइवरों को रखने की अपील की गई है साथ ही जितने भी स्कूल प्रबंधक है उनसे स्कूल बस चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है और अभी हाल ही में परिवहन विभाग ने भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में ड्राइवरों के आंखों की जांच भी की गई थी।


Conclusion:बाइट: आरएन चौधरी एआरटीओ आजमगढ़
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900

बताते चलें कि विगत एक माह के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद में 5 स्कूली बस दुर्घटना का शिकार हुई हैं हालांकि इन स्कूली बस दुर्घटनाओं में किसी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं सभी बच्चे घायल हुए हैं और जिनका इलाज भी होने के बाद वह स्वस्थ हो गए पर निश्चित रूप से जिस तरह से जनपद में स्कूली बसें दुर्घटनाग्रस्त हो रही है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजमगढ़ जनपद में सड़क सुरक्षा की गंभीरता को स्कूलों के प्रबंधक कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.