आजमगढ: प्रदेश के टॉपटेन माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के एक और सहयोगी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की है. पुलिस ने सहयोगी की दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी है.
पुलिस के मुताबिक प्रदेश के टॉपटेन माफिया धुर्व सिंह उर्फ कुंटू सिंह के सहयोगी जीयनपुर कोतवाली निवासी शेखमौली के राजेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामसूरत यादव पर वर्ष 2013 में मुकदमा दर्ज किया गया था. राजेंद्र पर माफिया के साथ मिलकर अवैध रूप से धन अर्जित करने का आरोप है.
इस पैसे से उसने अपनी पत्नी मीना देवी के नाम से शेखमौली करतारपुर में लगभग 12 बिस्वा जमीन खरीदी थी. शनिवार को तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह, जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस शेखमौली करतारपुर पहुंची. इस जमीन को पुलिस ने कुर्क कर दिया. इसकी बाजार में कीमत करीब 10,45,200 बताई जा रही है. तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर जमीन को कुर्क किया गया है. जमीन की सुपुर्दगी तहसीलदार सगड़ी को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः यूपी ATS से बौखलाए आतंकी संगठन, मुंबई को उड़ाने की दी धमकी
ये भी पढ़ेंः आगरा का कुआंखेड़ा गांव, जहां दूध और दही बेचने की हिम्मत किसी ने नहीं की