आजमगढ़: राखी के त्यौहार के लिए दुकानें सज चुकी हैं और जनपद में लगने वाली सभी दुकानों पर तिरंगे वाली राखियों की धूम है. यहां पर बड़ी संख्या में बहने अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही हैं. जहां एक तरफ बच्चों को डोरेमोन, शक्तिमान व कार्टून वाली राखियां पसंद आ रही हैं तो वहीं 15 अगस्त पर राखी का त्यौहार पड़ने के कारण इस बार तिरंगे वाली राखियों की मांग सबसे ज्यादा है.
इस बार 15 अगस्त व रक्षाबंधन का संयोग पड़ा है. इस कारण तिरंगे वाली राखियों की मांग सबसे ज्यादा है .और यहां पर बड़ी संख्या में बहने तिरंगे वाली राखियां अपने भाइयों की कलाई में बांधने के लिए ले जा रही हैं. बच्चों को कार्टून वाली राखी पसंद आ रही है.
-पवन कुमार , राखी विक्रेता