ETV Bharat / state

आजमगढ़: तीन महिलाओं ने भाजपा विधायक पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के फूलपुर में भाजपा विधायक पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. यह आरोप तीन गरीब महिलाओं ने लगाया है. तीनों महिलाओं ने इस संबंध में जिले के डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग भी की है.

तीन महिलाओं ने भाजपा विधायक पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:46 PM IST

आजमगढ़: जिले के फूलपुर पवई विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव पर गरीब महिलाओं ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. इन महिलाओं ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.

तीन महिलाओं ने भाजपा विधायक पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप.
  • ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पीड़ित विद्या ने बताया कि हमारी सड़क के किनारे जमीन है जिसे विधायक के आदमी कब्जा करना चाहते हैं.
  • विद्या ने बताया कि उक्त जमीन पर विधायक के लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है.
  • हमारी पुश्तैनी जमीन पर क्षेत्रीय विधायक की नजर है और इस जमीन को विधायक कब्जा करना चाहते हैं.
  • उन्होंने बताया कि सड़क पर 42 बिस्वा जमीन है जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है.
  • पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
  • महिलाओं का कहना है कि उनके पिता के कोई पुत्र न होने के कारण पूरी संपत्ति तीनों बहनों की है.
  • तीनों के परिवार इस जमीन पर खेती बारी कर अपनी गुजर-बसर करते हैं.

मुझे खुद इस बारे में अभी पता चला है कि मेरे नाम पर कुछ लोग जमीन कब्जा कर रहे हैं. यह एक राजनीतिक साजिश है. मेरे पास अन्य जनपदों से न्याय के लिए लोग आते हैं. यदि इस तरह की शिकायत है तो वह लोग मुझे बताएं हम उनकी समस्या का समाधान करेंगे. यदि कोई इसमें कोई शामिल है तो उसके खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे.
-अरुण कांत यादव, विधायक फूलपुर, भाजपा

आजमगढ़: जिले के फूलपुर पवई विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव पर गरीब महिलाओं ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. इन महिलाओं ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.

तीन महिलाओं ने भाजपा विधायक पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप.
  • ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पीड़ित विद्या ने बताया कि हमारी सड़क के किनारे जमीन है जिसे विधायक के आदमी कब्जा करना चाहते हैं.
  • विद्या ने बताया कि उक्त जमीन पर विधायक के लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है.
  • हमारी पुश्तैनी जमीन पर क्षेत्रीय विधायक की नजर है और इस जमीन को विधायक कब्जा करना चाहते हैं.
  • उन्होंने बताया कि सड़क पर 42 बिस्वा जमीन है जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है.
  • पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
  • महिलाओं का कहना है कि उनके पिता के कोई पुत्र न होने के कारण पूरी संपत्ति तीनों बहनों की है.
  • तीनों के परिवार इस जमीन पर खेती बारी कर अपनी गुजर-बसर करते हैं.

मुझे खुद इस बारे में अभी पता चला है कि मेरे नाम पर कुछ लोग जमीन कब्जा कर रहे हैं. यह एक राजनीतिक साजिश है. मेरे पास अन्य जनपदों से न्याय के लिए लोग आते हैं. यदि इस तरह की शिकायत है तो वह लोग मुझे बताएं हम उनकी समस्या का समाधान करेंगे. यदि कोई इसमें कोई शामिल है तो उसके खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे.
-अरुण कांत यादव, विधायक फूलपुर, भाजपा

Intro:anchor:आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के फूलपुर पवई विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव पर गरीब महिलाओं ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। इन महिलाओं ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।


Body:वीओ:1 ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पीड़ित विद्या ने बताया कि हमारी सड़क के किनारे जमीन है जो कि हमारे माता पिता की जमीन है जिसे विधायक के आदमी कब्जा करना चाहते हैं। विद्या ने बताया कि उक्त जमीन पर विधायक के लोगों ने जबरदस्ती इंटर गिरवा दिया है। करुणा का है कि हमारी पुश्तैनी जमीन पर क्षेत्रीय विधायक की नजर है और इस जमीन को विधायक कब्जा करना चाहते हैं उन्होंने बताया कि सड़क पर 42 बिस्वा जमीन है जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है। पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिलाओं का कहना है कि उनके पिता के कोई पुत्र न होने के कारण पूरी संपत्ति तीनों बहनों की है । तीनों के परिवार इस जमीन पर खेती बारी कर अपनी गुजर-बसर करते हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक अरुण कांत यादव ने जमीन कब्जा किए जाने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि कि मुझे खुद इस बारे में अभी पता चला है कि मेरे नाम पर कुछ लोग जमीन कब्जा कर रहे हैं यह एक राजनीतिक साजिश है। उन्होंने कहा कि मेरे पास अन्य जनपदों से न्याय के लिए लोग आते हैं। विधायक का कहना है कि यदि इस तरह की शिकायत है तो वह लोग मुझे बताएं हम उनकी समस्या का समाधान करेंगे। विधायक ने कहा कि यदि कोई इस खड़े अंत में शामिल है तो उसके खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे।


Conclusion:बाइट: विद्या देवी पीड़ित, करुणा
बाइट: अरुण कांत यादव विधायक फूलपुर यह बाइट रैप से जा रही है।

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में खाली पड़ी जमीनों पर जनपद के कई लोग नजर गड़ाए बैठे रहते हैं और जैसे ही मौका मिलता है उन जमीनों पर काबिज हो जाते हैं।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.