मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पलिया बाजार के पास करीब 3.00 बजे 2 बाइक टकरा गईं. दुर्घटना में मनोज उर्फ मोनू व अजय उर्फ बनारसी यादव की मौत हो गई. जबकि 2 लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के लिए ले जाते समय गौरव यादव की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं एक व्यक्ति कृष्ण कुमार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल कृष्ण का हालत स्थिर बनी हुई है.
इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ हर पंथ और संप्रदाय को मिलेगी जगह