आजमगढ़: प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी रोकने के लिए पूरे प्रदेश में एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आजमगढ़ की पुलिस ने गोकशी करते हुए 3 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से गोवंश और अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.
आजमगढ़ के बिलरियागंज थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि करमैनी गांव के हरिजन बस्ती में कुछ लोग गोवंश और अवैध हथियारों के साथ देखे गए हैं. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 3 गोवंश के साथ अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चापड़ और 2 चाकू के पुलिस ने बरामद किए.पुलिस ने मौके से 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्त रियाजुद्दीन पर गैंगस्टर होने के साथ गंभीर धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार किये गए अन्य दो लोगों पर भी तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात से ही जनपद में बड़े पैमाने पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिलरियागंज थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो गोकशी कर रहे थे. वहीं इन लोगों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में इन्होंने अवैध हथियार के साथ गोवंश तस्करी की बात भी कबूल की है.