आजमगढ़ः जनपद में चार माह पूर्व सिधारी थाना क्षेत्र में हुई ई रिक्शा चालक की हत्या (murder of e rickshaw driver) का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस हत्याकांड में ई-रिक्शा मालिक के दो पुत्रों समेत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह ई-रिक्शा चालक का मालिक के घर की महिलाओं से नजदीकी बताई जा रही है.
बता दें कि मई में ई-रिक्शा चालक अजय कुमार का शव बरामद हुआ था. इस घटना में मृतक चालक की पत्नी कुसुमलता ने बंटवारे के विवाद में अपने ही ससुर, जेठ, देवर सहित अन्य पर हत्या करने की तहरीर दी थी. पुलिस की जांच पड़ताल में मामले का खुलासा हो गया. पुलिस की छानबीन में मृतक ई-रिक्शा चालक अजय कुमार पूर्व में गेलवारा गांव के हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र यादव उर्फ उदई का ई-रिक्शा चलाता था. हिस्ट्रीशीटर के जेल में बंद होने से अजय कमाई उसकी दोनों पत्नियों को देता था. इसी बीच उसकी नजदीकियां हिस्ट्रीशीटर के घर की महिलाओं के साथ हो गई थी.
मामले में हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र को जेल से बाहर आने के बाद इसकी जानकारी हुई. इसके बाद उसने ई-रिक्शा चालक अजय कुमार को रिक्शे से हटा दिया. इसी बीच अजय, धर्मेन्द्र के चाचा जयचंद्र यादव का ई-रिक्शा चलाने लगा. वहां भी उसकी घर की महिलाओं से नजदीकीया बढ़ गईं. इसकी जानकारी जयचंद्र के लड़के रमित यादव उर्फ रमता को हुई. उसने अपने दोस्त पवन प्रकाश यादव उर्फ राहुल के साथ मिलकर अजय को नरौली मे शराब पिलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों धर्मेन्द्र यादव, रमित यादव व पवन प्रकाश यादव को एक निजी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-झांसी के भसनेह बांध में मिला युवक का शव
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल (SP City Shailendra Lal) ने बताया कि ई-रिक्शा चालक की हत्या उसके मलिक के घर की महिलाओं से नजदीकियो के चलते गला दबाकर की गई थी. इसमें दो का अपराधिक इतिहास भी रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-गंगा नदी में मिला चाचा-भतीजे का शव, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका