आजमगढ़: कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में मंडल स्तरीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की करते हुए इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जब चुनाव आता है तो यूनाइटेड होता है. चुनाव के बाद डिवाइडेड गठबंधन में बदल जाता है.
हाल ही में तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर इंडिया गठबंधन के नेता हताश और निराश हो चुके हैं. अब उन्होंने मान लिया है कि 2024 भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी का है. यह घबराहट उनके दिल में बैठी हुई है. इसीलिए आज 6 दिसंबर की बैठक इंडिया गठबंधन ने स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन मिला है. 2024 में एनडीए की कोशिश 400 प्लस सीटें जीतने की होगी.
इसे भी पढ़े-इंडिया गठबंधन की हार पर मंत्री संजय निषाद का बयान, बोले- फोटो में दल मिलते हैं, दिल नहीं
मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी, देश के मान सम्मान को धूमिल करना, देश की विशेषता को भंग करने की कोशिश और श्रेष्ठ लोगों को जो नेतृत्व करते हैं उनके ऊपर हल्की टिप्पणी करना ही विपक्ष की हार का कारण है. मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आज 6 दिसंबर शौर्य दिवस है. आज ही के दिन अयोध्या में जिन वीरों ने अपनी शहादत दी थी, उनको मैं नमन करता हूं. शहीदों का सपना पूरा होने वाला है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम का मंदिर का लोकार्पण होगा.
यह भी पढ़े-भूपेंद्र चौधरी बोले, तीन राज्यों में भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी थी, बड़ी जीत मिली