ETV Bharat / state

आजमगढ़: ऋषभ सिंह ने 10वीं में प्राप्त किया प्रदेश में 6वां स्थान

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है.आजमगढ़ जिले के छात्र ऋषभ सिंह ने 10वीं में प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. मेधानी छात्र को शुभकामना देने उसके घर जिला विद्यालय निरीक्षक भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

etv bharat
परिजनों के साथ छात्र ऋषभ सिंह.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:04 PM IST

आजमगढ़: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के लिए खुशियां लेकर आया है. आजमगढ़ जिले के 10वीं के छात्र ऋषभ सिंह ने प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. परिणाम आने के बाद छात्र के परिजनों में खुशी की लहर है.

ऋषभ सिंह ने 10वीं में प्राप्त किया प्रदेश में 6वां स्थान.

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बुढ़नपुर गांव के निवासी छात्र ऋषभ सिंह के पिता राजेश सिंह गुजरात में साड़ी बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं और लाॅकडाउन में घर वापस आए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह जब गुजरात में थे, तो वहां से भी बेटे से रोजाना उसकी पढ़ाई के बारे में पूछता था. वहीं छात्र ने बताया कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने बताया कि पढ़ाई के लिए हमेशा माता-पिता प्रेरित करते रहते थे. वहीं ऋषभ सिंह की मां रिंकू सिंह ने कहा कि बेटे ने 10वीं में प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करके सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

मेधावी छात्र को उसके घर शुभकामना देने पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह से इस छात्र ने सफलता हासिल कर मंडल का नाम रोशन किया है. निश्चित रूप से सराहनीय है और मंडल के अन्य बच्चों को इससे प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को इससे पढ़ाई के टिप्स लेने चाहिए, जिससे कि आने वाले दिनों में वह भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.


जिले के 94,745 विद्यार्थियों ने दी थी 10वीं परीक्षा
जिले के 94,745 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 86,154 विद्यार्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में 83 फीसदी और इंटरमीडिएट में 68.59 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

आजमगढ़: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के लिए खुशियां लेकर आया है. आजमगढ़ जिले के 10वीं के छात्र ऋषभ सिंह ने प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. परिणाम आने के बाद छात्र के परिजनों में खुशी की लहर है.

ऋषभ सिंह ने 10वीं में प्राप्त किया प्रदेश में 6वां स्थान.

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बुढ़नपुर गांव के निवासी छात्र ऋषभ सिंह के पिता राजेश सिंह गुजरात में साड़ी बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं और लाॅकडाउन में घर वापस आए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह जब गुजरात में थे, तो वहां से भी बेटे से रोजाना उसकी पढ़ाई के बारे में पूछता था. वहीं छात्र ने बताया कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने बताया कि पढ़ाई के लिए हमेशा माता-पिता प्रेरित करते रहते थे. वहीं ऋषभ सिंह की मां रिंकू सिंह ने कहा कि बेटे ने 10वीं में प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करके सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

मेधावी छात्र को उसके घर शुभकामना देने पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह से इस छात्र ने सफलता हासिल कर मंडल का नाम रोशन किया है. निश्चित रूप से सराहनीय है और मंडल के अन्य बच्चों को इससे प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को इससे पढ़ाई के टिप्स लेने चाहिए, जिससे कि आने वाले दिनों में वह भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.


जिले के 94,745 विद्यार्थियों ने दी थी 10वीं परीक्षा
जिले के 94,745 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 86,154 विद्यार्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में 83 फीसदी और इंटरमीडिएट में 68.59 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.