आजमगढ़: जनपद के नेहरू हॉल में नए भारत के निर्माण को समर्पित यूपी बजट 2020-21 विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें: प्राइमरी की दशा सुधारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहा शिक्षा विभाग
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
अखिलेश यादव द्वारा बजट पर की जा रही टिप्पणी पर सुभाष यदुवंश ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव का 25% बजट सैफई में खर्च होता था. उन्होंने कहा कि हम यह पूछना चाहते हैं कि विगत 6 वर्षों से अधिक समय से आजमगढ़ की सीट मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव के पास है. इतने दिनों में यह लोग कितनी बार आजमगढ़ आए हैं. साथ ही कहा कि ऐसे लोगों की प्रमाणिकता क्या है, जो लोग अपनी लोकसभा से गायब रहते हैं और करदाताओं का करोड़ों रुपये सैफई में इन्वेस्ट करते हैं. ऐसे लोगों को बजट पर सवाल पूछने का अधिकार नहीं है.
कार्यक्रम में आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता
वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान उज्ज्वल नाम के कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.