ETV Bharat / state

आजमगढ़ में बोले भायुमो के प्रदेश अध्यक्ष, सपा बजट के पैसे सैफई महोत्सव पर करती थी खर्च - Azamgarh Nehru Hall

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश एक दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बजट यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ-साथ जन-जन व गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है.

etv bharat
सुभाष यदुवंश प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 5:17 PM IST

आजमगढ़: जनपद के नेहरू हॉल में नए भारत के निर्माण को समर्पित यूपी बजट 2020-21 विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने सपा पर साधा निशाना.
जानिए क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश का कहना है कि बजट बहुत ही पवित्र चीज है. जो केंद्र और राज्य सरकार ने बजट पेश किया है वह देश की 125 करोड़ और यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ-साथ जन-जन व गरीबों के कल्याण के लिए यह बजट समर्पित है. साथ ही लगातार विपक्ष द्वारा बजट पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि लाखों-करोड़ों घोटाले में व्यस्त रहने वाले लोग बजट के बारे में क्या बताएंगे. उन्होंने कहा कि यह बजट इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट में स्टार्टअप डिजिटल के साथ-साथ किसानों के लिए ट्रेन चलाए जाने की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही डेयरी उत्पाद व मीट उत्पाद के लिए जो जल्दी खराब हो जाते हैं इसको ले जाने के लिए हवाई जहाज की भी व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें: प्राइमरी की दशा सुधारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहा शिक्षा विभाग

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

अखिलेश यादव द्वारा बजट पर की जा रही टिप्पणी पर सुभाष यदुवंश ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव का 25% बजट सैफई में खर्च होता था. उन्होंने कहा कि हम यह पूछना चाहते हैं कि विगत 6 वर्षों से अधिक समय से आजमगढ़ की सीट मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव के पास है. इतने दिनों में यह लोग कितनी बार आजमगढ़ आए हैं. साथ ही कहा कि ऐसे लोगों की प्रमाणिकता क्या है, जो लोग अपनी लोकसभा से गायब रहते हैं और करदाताओं का करोड़ों रुपये सैफई में इन्वेस्ट करते हैं. ऐसे लोगों को बजट पर सवाल पूछने का अधिकार नहीं है.

कार्यक्रम में आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान उज्ज्वल नाम के कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट.

आजमगढ़: जनपद के नेहरू हॉल में नए भारत के निर्माण को समर्पित यूपी बजट 2020-21 विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने सपा पर साधा निशाना.
जानिए क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशभाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश का कहना है कि बजट बहुत ही पवित्र चीज है. जो केंद्र और राज्य सरकार ने बजट पेश किया है वह देश की 125 करोड़ और यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ-साथ जन-जन व गरीबों के कल्याण के लिए यह बजट समर्पित है. साथ ही लगातार विपक्ष द्वारा बजट पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि लाखों-करोड़ों घोटाले में व्यस्त रहने वाले लोग बजट के बारे में क्या बताएंगे. उन्होंने कहा कि यह बजट इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट में स्टार्टअप डिजिटल के साथ-साथ किसानों के लिए ट्रेन चलाए जाने की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही डेयरी उत्पाद व मीट उत्पाद के लिए जो जल्दी खराब हो जाते हैं इसको ले जाने के लिए हवाई जहाज की भी व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें: प्राइमरी की दशा सुधारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहा शिक्षा विभाग

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

अखिलेश यादव द्वारा बजट पर की जा रही टिप्पणी पर सुभाष यदुवंश ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव का 25% बजट सैफई में खर्च होता था. उन्होंने कहा कि हम यह पूछना चाहते हैं कि विगत 6 वर्षों से अधिक समय से आजमगढ़ की सीट मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव के पास है. इतने दिनों में यह लोग कितनी बार आजमगढ़ आए हैं. साथ ही कहा कि ऐसे लोगों की प्रमाणिकता क्या है, जो लोग अपनी लोकसभा से गायब रहते हैं और करदाताओं का करोड़ों रुपये सैफई में इन्वेस्ट करते हैं. ऐसे लोगों को बजट पर सवाल पूछने का अधिकार नहीं है.

कार्यक्रम में आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान उज्ज्वल नाम के कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.