ETV Bharat / state

आजमगढ़ में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने नहीं आए राज्यमंत्री सुरेश राणा व कमिश्नर - आजमगढ़ खबर

यूपी के आजमगढ़ में 1376 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था. नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक को आना था, पर इन दोनों नेताओं का कार्यक्रम स्थगित हो गया. इसके कारण इस कार्यक्रम में अधिकारी भी नहीं पहुंच पाए. जिससे इन शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी रही.

आजमगढ़ में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने नहीं आए राज्यमंत्री सुरेश राणा व कमिश्नर
आजमगढ़ में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने नहीं आए राज्यमंत्री सुरेश राणा व कमिश्नर
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:04 PM IST

आजमगढ़: सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रदेश के 69000 शिक्षक पदों के सापेक्षिक 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने का फैसला किया है. इस क्रम में आजमगढ़ जनपद में 1376 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था और इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री व आजमगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक को भी आना था. पर यह दोनों बड़े नेता इस कार्यक्रम में नहीं आए.

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने नहीं आए राज्यमंत्री सुरेश राणा व कमिश्नर.

जिले के एक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा, कमिश्नर विजय विश्वास पंत और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को शिक्षकों का नियुक्ति पत्र देने आना था. लेकिन दोपहर के 1:00 बजे के निर्धारित टाइम से 2 घंटे के बाद भी न तो प्रदेश सरकार के मंत्री आए और न ही कमिश्नर आए. इससे निश्चित रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के मामले में सरकार कितना गंभीर है.

हालांकि सूचना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देर रात मंत्री व विधान परिषद सदस्य का कार्यक्रम निरस्त हो गया. वही आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर को बलिया में हुई घटना के कारण वहां जाना पड़ा, जिसके कारण अभी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. वहीं इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ साफ बच रहा है.

नियुक्ति पत्र लेने आई शिक्षा एकता मिश्रा का कहना है कि हम लोगों की 2 साल पहले भर्ती हुई थी. सरकार के इस फैसले से हम लोगों का रास्ता साफ हुआ है और एक आधार मिला है और निश्चित रूप से आज हम लोग बहुत खुश हैं.

आजमगढ़: सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रदेश के 69000 शिक्षक पदों के सापेक्षिक 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने का फैसला किया है. इस क्रम में आजमगढ़ जनपद में 1376 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था और इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री व आजमगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक को भी आना था. पर यह दोनों बड़े नेता इस कार्यक्रम में नहीं आए.

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने नहीं आए राज्यमंत्री सुरेश राणा व कमिश्नर.

जिले के एक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा, कमिश्नर विजय विश्वास पंत और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को शिक्षकों का नियुक्ति पत्र देने आना था. लेकिन दोपहर के 1:00 बजे के निर्धारित टाइम से 2 घंटे के बाद भी न तो प्रदेश सरकार के मंत्री आए और न ही कमिश्नर आए. इससे निश्चित रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के मामले में सरकार कितना गंभीर है.

हालांकि सूचना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देर रात मंत्री व विधान परिषद सदस्य का कार्यक्रम निरस्त हो गया. वही आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर को बलिया में हुई घटना के कारण वहां जाना पड़ा, जिसके कारण अभी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. वहीं इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ साफ बच रहा है.

नियुक्ति पत्र लेने आई शिक्षा एकता मिश्रा का कहना है कि हम लोगों की 2 साल पहले भर्ती हुई थी. सरकार के इस फैसले से हम लोगों का रास्ता साफ हुआ है और एक आधार मिला है और निश्चित रूप से आज हम लोग बहुत खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.