आजमगढ़: केंद्र सरकार ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी है. इसको लेकर जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. सपा पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से विगत दो महीनों के अंदर 40 से 45 सपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, इसे देखते हुए केंद्र सरकार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती नहीं करनी चाहिए थी.
जिस तरह से केंद्र और प्रदेश सरकार ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा वापस ले ली है. निश्चित रूप से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है और इसके लिए सपा प्रदर्शन करने में नहीं चूकेगी. अखिलेश यादव को यदि सुरक्षा नहीं मिलती है, तो सपा सड़क पर उतर कर अपना प्रदर्शन करेगी. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को दिए ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा बहाल किए जाने की मांग की है.
-कमला प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी, सपा