ETV Bharat / state

बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- तीन प्रतिशत लोग कर रहे 97 फीसदी की भावनाओं से खिलवाड़ - azamgarh latest news

आजमगढ़ में सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सरकार की बुलडोजर नीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर कोई कानून नहीं है. न तो यह आईपीसी की किसी धारा में है और न ही संविधान में है. अगर सरकार की नियम साफ है तो उसे एक दो लोगों के खिलाफ नहीं बल्कि सारे माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई करनी चाहिए.

स्वामी प्रसाद मौर्य-
स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:04 PM IST

आजमगढ़: सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर के एक गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने कहा कि जो हमको राक्षस और असुर कह रहे हैं. वह सबसे पहले अपने गिरेबां में झांके, जो हमें मारने के लिए सिर काटने पर इनाम घोषित करते हैं. उनसे बड़ा राक्षस, शैतान, आतंकी और कसाई कौन हो सकता है. हमने देश की महिलाओं, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और शूद्र समाज के सम्मान की बात कही है. देश में मात्र तीन फीसदी लोग आज 97 प्रतिशत लोगों की भावनाओं को आहत करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. बता दें कि मंत्री यहां डॉ. ओमप्रकाश कुशवाहा के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे.

राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं, क्योंकि धर्म की आड़ लेकर इन लोगों द्वारा समाज के महिलाओं, आदिवासी, दलित, पिछड़े और शूद्र समाज की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. सरकार की बुलडोजर नीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर कोई कानून नहीं है. न तो यह आईपीसी की किसी धारा में है और न ही संविधान में है. अगर सरकार की नियम साफ है तो उसे एक दो लोगों के खिलाफ नहीं बल्कि सारे माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई करनी चाहिए. आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा की विदाई तय है, क्योंकि देश की राजनीति का पहिया उप्र से होकर जाता है. उप्र में लोकसभा की 80 सीटें देश की राजनीति तय करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उप्र ने ही प्रधानमंत्री बनाया था और इस बार चुनाव में उप्र ही उन्हें इस गद्दी से उतारेगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा देश, लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन गई है. भाजपा की सरकार ईस्ट इंडिया की तरह काम कर रही है, जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी देश से लूट के सामान को अपने देश ले जाती थी. उसी तरह से भाजपा की सरकार अपने चहेते अडानी और अंबानी को लूटने की छूट प्रदान कर देश को लूटने का कार्य कर रही है. यह झूठ की खेती करती है.

यह भी पढ़ें- अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा, बोले- सड़क पर ढंग से तारकोल लगाइए, कल जनता हमको कमीशनखोर कहेगी

आजमगढ़: सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर के एक गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने कहा कि जो हमको राक्षस और असुर कह रहे हैं. वह सबसे पहले अपने गिरेबां में झांके, जो हमें मारने के लिए सिर काटने पर इनाम घोषित करते हैं. उनसे बड़ा राक्षस, शैतान, आतंकी और कसाई कौन हो सकता है. हमने देश की महिलाओं, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और शूद्र समाज के सम्मान की बात कही है. देश में मात्र तीन फीसदी लोग आज 97 प्रतिशत लोगों की भावनाओं को आहत करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. बता दें कि मंत्री यहां डॉ. ओमप्रकाश कुशवाहा के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे.

राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं, क्योंकि धर्म की आड़ लेकर इन लोगों द्वारा समाज के महिलाओं, आदिवासी, दलित, पिछड़े और शूद्र समाज की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. सरकार की बुलडोजर नीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर कोई कानून नहीं है. न तो यह आईपीसी की किसी धारा में है और न ही संविधान में है. अगर सरकार की नियम साफ है तो उसे एक दो लोगों के खिलाफ नहीं बल्कि सारे माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई करनी चाहिए. आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा की विदाई तय है, क्योंकि देश की राजनीति का पहिया उप्र से होकर जाता है. उप्र में लोकसभा की 80 सीटें देश की राजनीति तय करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उप्र ने ही प्रधानमंत्री बनाया था और इस बार चुनाव में उप्र ही उन्हें इस गद्दी से उतारेगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा देश, लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन गई है. भाजपा की सरकार ईस्ट इंडिया की तरह काम कर रही है, जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी देश से लूट के सामान को अपने देश ले जाती थी. उसी तरह से भाजपा की सरकार अपने चहेते अडानी और अंबानी को लूटने की छूट प्रदान कर देश को लूटने का कार्य कर रही है. यह झूठ की खेती करती है.

यह भी पढ़ें- अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा, बोले- सड़क पर ढंग से तारकोल लगाइए, कल जनता हमको कमीशनखोर कहेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.