आजमगढ़ः सातवें चरण के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक ने आज सपा ज्वाइन कर ली है. गोपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से अखिलेश ने इसकी घोषणा करते हुए मयंक को मंच पर बुलाया. अखिलेश ने मंच से कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक भी हमारे साथ आ गये. ये हमारे बहुत बड़े नेता बहुगुणा के परिवार से हैं. मैं इनका धन्यवाद और बधाई देता हूं.
आपको बता दें कि रीता बहुगुणा अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ की कैंट सीट से बीजेपी से टिकट मांग रही थीं. उन्होंने इसले लिए सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही थी. लेकिन बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया था.
एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ इस बार इतिहास रचेगा. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को नसीहत देते हुए कहा कि गुल्लू के लिए बिस्कुट लेते जाना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग आजकल गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं, उनका भाप निकालना है. उन्होंने आजमगढ़ जिले में कुल 6 जनसभाएं की.
सबसे पहले उन्होंने फूलपुर-पवई और अतरौलिया विधानसभा के संयुक्त रैली को संबोधित किया. अतरौलिया प्रत्याशी संग्राम यादव और फूलपुर-पवई प्रत्याशी रमाकान्त यादव के लिए जनता से समर्थन मांगा.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल एक गाना चल रहा है कि यूपी में का बा. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम परिवारवादी लोग हैं, तो एक बात हम परिवारवादी लोगों की इस बार जरूर मानना है. हम लोग जब अपने घरों को शाम को जाते हैं, तो बच्चों के लिए कुछ लेकर जाते हैं. ऐसे में इस बार जब बाबाजी गोरखपुर जाना है, तो अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट जरूर ले जाना ये हम लोगों की सलाह है.
सपा सुप्रीमो ने कहा कि इस जिले में पहले से ही साइकिल तेज रफ्तार से चल रही है. आजमगढ़ में इस बार धुवांधार वोट पड़ना चाहिए. जिससे धुवां उड़ाने वाले धुवां-धुवां हो जायें. हम अपने सभी लोगों को कहने जा रहे हैं कि इस जिले ने हमेशा सपा का सम्मान बढ़ाया है. जितना लगाव यहां की जनता से है, उतना कहीं से नहीं. हमने खुद अपना घर आजमगढ़ को माना है. सरकार बनेगी तो गरीबी बेरोजगारी कैसे दूर हो, इसके लिए हम मदद करेंगे.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहाः बदायूं, कन्नौज के बाद अब आजमगढ़ के फतह की बारी
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का वोट इस बार सांड चर गए. किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. यह सरकार बनाने का चुनाव है. जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को इस बार सात समंदर पार इनके मित्रों के पास भेज देना है. हम आजमगढ़ की दसों सीट जीतेगें. हम अतरौलिया के लिए हमेशा तैयार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप